Breaking News

जालंधर:: खली ने टी.आर.पी. के लिए रचा ये खेल।

img_20161009_103014

 

 

 

जालंधर(राजीव धम्मि): दिलीप सिंह राणा उर्फ़ द ग्रेट खली की सी.डब्ल्यू .इ. अकादमी में उस समय हंगामा हो गया जब , बाहर से आये प्रो रेसलरों ने उसकी अकादमी में तोड़फोड़ और अंदर मौजूद स्टूडेंट्स से मारपीट की | प्राप्त जानकारी अनुसार गुडगाँव में चल रही रेसलिंग के इवेंट को कैंसिल कर दिया गया और डेट आगे बड़ा दी गयी जिस कारण फॉरेन से आये प्रो रेसलरों ने जालंधर खली अकादमी पहुच वह खली को ढूंढा पर वो वह नहीं मिला | उन्होंने अकादमी में भारी तोड़फोड़ कर नुक्सान पहुचाया और मारपीट भी की। सूत्रो से प्राप्त जानकारी से पता चला है की ये सब खली ने अपने आप को जनता में फेमस करने और मीडिया में अपनी धाक ज़माने के लिए ये सब किया और आपको बता दे की ये प्रो रेस्टलेर्स जो खली की अकादमी में आये थे उन्हें खली ने खुद बहार से बुलाया था।कल जो भी अकादमी में रेस्टलेर्स ने किया वो सब इवेंट से पहले एक तरह का प्रमोशनल स्टंट था।और जब वाहा मौजूद मीडिया ने एक महिला रेस्टलेर से बात करने की कोशिश तो उसने मीडिया की यह कह कर बेजती की “ई डोंट क्नोव व्हाट यू आर साईंग” और वाहा पर एक विदेशी प्रो रेस्टलेर ने इंडियंस को चोर कहकर बेजती भी की। खली ने अपने 12 अक्टूबर को पानीपत में होने वाले इवेंट की प्रमोशन पाने के लिये मीडिया को भी इस तरीके से गुमराह किया।खली से पूछे जाने पर की क्या वह इस तोड़ फोड़ की शिकायत पुलिस में करेंगे या नहीं तो उन्होंने कहा की मे इसकी शिकायत पुलिस में नहीं करूँगा, यहाँ से पता चलता है की यह सब एक प्रमोशनल स्टंट था और कुछ नहीं।

Check Also

राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन पर …

दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा में प्रेस क्लब का उद्घाटन सूचना …

Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। कोटा की सर्वश्रेष्ठ संस्थान करियर प्वाइंट कोटा …

Trending Videos