Breaking News

जालंधर:: खली ने टी.आर.पी. के लिए रचा ये खेल।

img_20161009_103014

 

 

 

जालंधर(राजीव धम्मि): दिलीप सिंह राणा उर्फ़ द ग्रेट खली की सी.डब्ल्यू .इ. अकादमी में उस समय हंगामा हो गया जब , बाहर से आये प्रो रेसलरों ने उसकी अकादमी में तोड़फोड़ और अंदर मौजूद स्टूडेंट्स से मारपीट की | प्राप्त जानकारी अनुसार गुडगाँव में चल रही रेसलिंग के इवेंट को कैंसिल कर दिया गया और डेट आगे बड़ा दी गयी जिस कारण फॉरेन से आये प्रो रेसलरों ने जालंधर खली अकादमी पहुच वह खली को ढूंढा पर वो वह नहीं मिला | उन्होंने अकादमी में भारी तोड़फोड़ कर नुक्सान पहुचाया और मारपीट भी की। सूत्रो से प्राप्त जानकारी से पता चला है की ये सब खली ने अपने आप को जनता में फेमस करने और मीडिया में अपनी धाक ज़माने के लिए ये सब किया और आपको बता दे की ये प्रो रेस्टलेर्स जो खली की अकादमी में आये थे उन्हें खली ने खुद बहार से बुलाया था।कल जो भी अकादमी में रेस्टलेर्स ने किया वो सब इवेंट से पहले एक तरह का प्रमोशनल स्टंट था।और जब वाहा मौजूद मीडिया ने एक महिला रेस्टलेर से बात करने की कोशिश तो उसने मीडिया की यह कह कर बेजती की “ई डोंट क्नोव व्हाट यू आर साईंग” और वाहा पर एक विदेशी प्रो रेस्टलेर ने इंडियंस को चोर कहकर बेजती भी की। खली ने अपने 12 अक्टूबर को पानीपत में होने वाले इवेंट की प्रमोशन पाने के लिये मीडिया को भी इस तरीके से गुमराह किया।खली से पूछे जाने पर की क्या वह इस तोड़ फोड़ की शिकायत पुलिस में करेंगे या नहीं तो उन्होंने कहा की मे इसकी शिकायत पुलिस में नहीं करूँगा, यहाँ से पता चलता है की यह सब एक प्रमोशनल स्टंट था और कुछ नहीं।

Check Also

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

अब बिहार के 70 हजार सरकारी स्कूलों के बदलेंगे नाम, शिक्षा विभाग की बड़ी तैयारी

  डेस्क। बिहार में शिक्षा विभाग ने 70 हजार सरकारी स्कूलों का नाम बदलने की …