Breaking News

टंडवा : लवजेहाद का आरोपी भेजा गया जेल।

jail-300x212टंडवा (रांची ब्यूरो) : थाना क्षेत्र में लवजेहाद का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जिसके बाद गिरिडीह पुलिस के सहयोग से टंडवा की संयुक्त टीम ने आरोपी कमरुद्दीन अंसारी 30 वर्ष पिता रज्जाक मियाँ को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया । बताया जाता है की आरोपी कमरुद्दीन अंसारी उर्फ़ गुडू पांडे जो की चार बच्चों का पिता है।एवं गिरिडीह जिले के बेंगाबाग थाना क्षेत्र के जरुवाडीह गाँव निवासी को टंडवा थाना कांड  संख्या 99/16के तहत भादवि की धारा 366A 376,34आपीसी एवं 3/4  पोक्सो एक्ट की धारालगाकर जेल भेज दिया है।जानकारी के अनुशार  कढ़नि गाँव के सपना कुमारी (काल्पनिक नाम)को ग्यारह माह पूर्व उक्त लड़की से फोन पर संपर्क कर अपने प्रेमजाल में फसा लिया ।तथा लड़की को घर से भगा कर मुम्बई ले गया।कुछ दिन बाद गुडू अपने पैतृक गाँव लौट कर रहने लगा ।इसी दरमियान आरोपी के पहली पत्नी ने पुलिस को गुप्त सुचना दी थीं। ज्ञात हो की इसके पूर्व लड़की के पिता ने टंडवा थाना में गुमसुदगी का मामला दर्ज कराया गया था।जिसके बाद पुलिस ने एक टीम गठन कर आरोपी के घर छापामारी कर लड़की सहित आरोपी को गिरफ्तार किया। वही इस अभियान में ए तिवारी एस के सिंह उपेन्द्र शर्मा समेत दर्जनों पुलिस कर्मी शामिल थे।

Check Also

पूर्व विधायक प्रभाकर चौधरी के बेटे नीतीश प्रभाकर चौधरी ने शुरू किया जनसंपर्क : अलीनगर से विधानसभा चुनावी तैयारी शुरू

दरभंगा। अलीनगर विधानसभा से भावी उम्मीदवार नीतीश प्रभाकर चौधरी ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव …

खुशखबरी :: अब राशनकार्ड धारकों को मिलेगा इतना गेहूं चावल

दरभंगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत खाद्यान्न वितरण का स्वरूप बदल दिया गया है। …

दरभंगा तारामंडल का भ्रमण किए विशेष विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चे

  दरभंगा। दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय, बिहार पटना द्वारा संचालित श्री कामेश्वरी प्रिया पूअर होम राजकीय …