दरभंगा : समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेदकर सभागार में जिला पदाधिकारी डॉ0 चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में समाज कल्याण के अन्तर्गत आई0सी0डी0एस0 की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को आँगनवाड़ी केन्द्रों की स्थिति को ओर बेहतर बनाने का निदेश दिया ताकि बच्चों का स्वस्थ्य एवं सर्वागिण विकास हो सकें। पौष्टिक आहार एवं अच्छी शिक्षा बच्चों को निश्चित रूप से मिलें। इसके लिए सभी उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करने का निदेश दिया गया। जिले में बड़ी संख्या में आँगनवाड़ी सेविका एवं सहायिका के खाली पदो पर नियुक्ति करने का निदेश दिया गया। इस क्रम में पोषक क्षेत्रों का निर्धारण कर 15 नवम्बर 2016 तक प्रतिवेदन देने का सख्त निदेश दिया गया। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं के द्वारा नियमित आँगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन देने का निदेश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में पायी गई अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। सभी प्रतिवेदनों को ऑन-लाईन प्रतिवेदित करने का भी निदेश दिया गया।
उक्त बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
Check Also
जज्बे को सलाम :: दरभंगा के युवा किसान धीरेंद्र ने आपदा को अवसर में बदलकर खेती में पाई सफलता
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। प्रतिवर्ष नदियों में आने वाली बाढ़ ने जब …
दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। संविधान दिवस के अवसर पर प्रधान जिला एवं …
“भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ल.ना.मि.वि. दरभंगा के राजनीति विज्ञान विभाग में संविधान …