दरभंगा: पंचायतों के मजदूर घर से बाहर पलायन करने को मजबूर है इसका मुख्य कारण है पंचायतों में मनरेगा मजदूरों को इन दिनों काम नहीं मिल रहा है। इसी कारण से मजदूर पलायन कर रहे है। मजदूरों का कहना है कि पंचायत चुनाव के बाद से योजनाए नहीं चल रहीं है। काम के अभाव में घर से बाहर जाने को बेवश है मजदूर। जबकि पंचायत की योजनाओं का काम बगैर जाॅब कार्ड धारियों से कराया जा रहा है। मनरेगा प्रोग्राम पदाधिकारी से जब इस बारे में पुछा गया तो उन्होंने बताया कि पंचायत के काम के लिए बीडीओ जिम्मेदार है। पंचायत चुनाव के बाद से किसी प्रकार की योजना का काम मनरेगा मद के तहत नहीं किया गया है। वैसे अब काम करने के लिए जो मजदूर तैयार होंगें उसे बैंक खाते के माध्यम से ही भुगतान किया जाएगा।
Check Also
अभी-अभी :: 6 IPS अफसरों का Transfer-Posting, गृह विभाग द्वारा अधिसूचना जारी
डेस्क : बिहार पुलिस के छह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का पदस्थापन एवं तबादला किया गया …