दरभंगा। वि0वि0 नियोजन सूचना एवं मार्गदर्शन केन्द्र के तत्वाधान में एक दिवसीय नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन संयुक्त श्रम भवन, आई0टी0आई0 रामनगर परिसर के बगल में आयोजित किया गया है। उक्त मेला में राज्य एवं राज्य के बाहर की निजी क्षेत्र की कंपनियाँ युवकों से रोजगार- स्वरोजगार हेतु आवेदन स्वीकार करेंगी। इस मेला में इन्सुरेन्स, मार्केटिंग, सुरक्षा इत्यादि क्षेत्र में आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। मेला प्रातः 10ः00 बजे से अपराह्न 04ः00 बजे तक रहेगा।
Check Also
अब पेट्रोल पंपों से भी मिलेगा “छोटू” सिलेंडर
– छोटे उपयोगकर्ताओं के लिए कम कम औपचारिकता का कनेक्शन– 5 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर …