अनुराग शुक्ला (हैदरगढ़/बाराबंकी) :: नैपुरा स्टेडियम पर फाइनल मुकाबला दबंग रंगबाज यारा बनाम सायपुर की टीम के बीच खेला गया।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में बृजेश त्रिवेदी (ब्यूरो प्रमुख) दी अंडर लाइन मासिक पत्रिका लखनऊ ने फीता काटकर मैच का आगाज किया। और दबंग रंगबाज यारा के सभी सदस्यों के साथ रहना हुआ।
- क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम
- कायस्थ महोत्सव 12 जनवरी को, जरूर पधारें …
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
सायपुर की टीम ने दबंग रंगबाज यारा की टीम को14ओवर में122रनों का लक्ष्य दिया जवाब में उतरी दबंग रंगबाज यारा की टीम ने मात्र8 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया।जिसमे उत्तम तिवारी को मैन ऑफ द मैच व आलोक सिंह को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार बृजेश त्रिवेदी जी के द्वारा दिया गया और सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई। जिसमें मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष सोमिल शुक्ला एवं हिन्दू युवा वाहिनी के ब्लॉक प्रभारी सोनू सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्सलिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)