Breaking News

पर्यावरण जागरूकता को लेकर हुई बहुपक्षीय संवाद

दरभंगा, विजय भारती :- बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में जल-जीवन-हरियाली अभियान के 11 अनुषंगी योजनाओं के संबंधित 15 विभाग के पदाधिकारियों, जीविका दीदियों एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ 25 अप्रैल 2022 को माननीय मुख्यमंत्री आवास से प्रारंभ बिहार संवाद यात्रा के नेतृत्वकर्ता  सह जल प्रहरी मनोहर मानव, जल योद्धा नंदलाल सिंह सामाजिक कार्यकर्ता एवं सहयात्री गीता भारती, दीपक कुमार, सरोज वर्मा, विनय तिवारी, प्रोफेसर अजय वर्मा, रंजना सिन्हा, राजेंद्र पर्यावरण तथा रिंकू जी के द्वारा बहुपक्षीय संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
      कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया ने जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत किए जा रहे जल संचयन, जल सुरक्षा और जल संरचनाओं को बचाने के लिए निरंतर किए जा रहे कार्य से अवगत कराते हुए बताया कि जिले में 822 अतिक्रमित सार्वजनिक जल संरचनाओं में से 776 को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है और मई माह के अंत तक शत प्रतिशत जल संरचनाओं को अतिक्रमण मुक्त करा लिया जाएगा।
      चिन्हित सार्वजनिक तालाबों का तेजी से जीर्णोद्धार किया जा रहा है अभी तक 243 तालाबों का जीर्णोद्धार कराया जा चुका है और 51 पर जीर्णोद्धार कार्य जारी है। जिले के  91 आहार व 108 पाइन का जीर्णोद्धार कराया जा चुका है।
      बिहार सरकार द्वारा जल-जीवन-हरियाली एप्प बनाया गया है। जिस पर सभी जल संरचनाओं का जियो टैग फोटो लोकेशन के साथ उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि जाले पश्चिमी के गौतम कुंड, गौड़ाबौराम के गौड़ा मानसिंह में आदर्श तालाब बनवाया गया है, जो पूरे सुबे में प्रतिदर्श का काम कर रहा है। इन तालाबों के किनारे छठ घाट का निर्माण करवाया गया है, चारों ओर वृक्षारोपण करवाया गया है तथा बैठने की व्यवस्था भी की गई है।
           उन्होंने कहा कि वाटर रिचार्ज करने हेतु सार्वजनिक चापाकल एवं सार्वजनिक कुआं के समीप सोख्ता का निर्माण करवाया जा रहा है। अभी तक 756 चापाकल के समीप सोख्ता बनवाया जा चुका है तथा 445 पर कार्य चल रहा है। प्रति पंचायत 10-10 सोख्ता का निर्माण करवाने का लक्ष्य जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है।
      छत वर्षा जल संचयन के अंतर्गत शिक्षा विभाग के 138, ग्रामीण विकास विभाग के 97, स्वास्थ्य विभाग के 07 भवनों पर निर्माण करवाया गया है।
सभी विद्यालयों भवनों में छत वर्षा जल संचयन प्लांट बनवाने की योजना है।
     सघन वृक्षारोपण के अंतर्गत जुलाई से अगस्त माह तक वृक्षारोपण करवाया जाएगा,जिले में सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है।
     बिहार में पहला तैरता हुआ सौर ऊर्जा (ऊपर बिजली नीचे मछली) की स्थापना दरभंगा जिला में किया गया है। इस सौर ऊर्जा से 1500 घरों को बिजली आपूर्ति करने में बिजली विभाग को सहयोग मिल रहा है। इसके अतिरिक्त दरभंगा के 03 तालाब में सौर ऊर्जा प्लांट लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है।
   “स्वच्छ गांव समृद्ध गांव” के अंतर्गत जून महीने से सभी वार्डों में 10-10 स्ट्रीट सोलर लाईट लगवाया जाएगा। दरभंगा में 4268 वार्डो में 45 हजार 770 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया जाएगा।
       उन्होंने कहा कि प्रत्येक महीने के प्रथम मंगलवार को जल-जीवन-हरियाली दिवस मनाया जाता है तथा इस दिन जल-जीवन-हरियाली विषय पर चर्चा की जाती है।
     जिला पंचायती राज पदाधिकारी आलोक राज ने बताया कि दरभंगा ग्रामीण क्षेत्र के 147 कुआं का जीर्णोद्धार ग्राम पंचायतों द्वारा करवाया गया है। इसके अतिरिक्त पीएचईडी के द्वारा 324 एवं नगर निकाय के द्वारा 40 कुआं का जीर्णोद्धार कराया गया है, इनमें 1867 ई0 का एक पुराना कुआं भी शामिल है।
     जल प्रहरी मनोहर मानव द्वारा जलवायु एवं पर्यावरण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसके बचाव के लिए व्यापक जनजागरूकता करने का संदेश दिया गया।
        इस अवसर पर उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2019 में आए जल संकट एवं हीट वेब की घटना से चिंतित होकर माननीय मुख्यमंत्री बिहार श्री नीतीश कुमार द्वारा विधानमंडल की संयुक्त बैठक बुलाकर इस विषय पर गहन चर्चा की गयी।
          तदोपरांत जल-जीवन-हरियाली अभियान की शुरुआत की गई इस अभियान के तहत भू-गर्भ जल स्तर को बढ़ाने, बादल को आकर्षित कर वर्षा करवाने, जलवायु एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु 11 अनुषंगी योजना बनाए गए,जिस पर तेजी से कार्य चल रहा है।
      कोई भी अभियान बिना जन सहयोग के सफल नहीं होता है, इसीलिए जन जागरूकता आवश्यक है। इसके लिए आदर्श लोक कल्याण संस्थान एवं इंडियन हिमालयन रिवर बेसिन काउंसिल के तत्वाधान में निकाली गयी। बिहार संवाद यात्रा के नेतृत्वकर्ता जल प्रहरी मनोहर मानव जी एवं समस्त सहयात्री बधाई के पात्र हैं।
      इस अवसर पर डीपीओ मनरेगा,डीपीओ शिक्षा, एसीएमओ स्वास्थ्य, सभी प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा :: 151वां जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा जिला के 151वाँ स्थापना दिवस समारोह-2025 …

क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा श्यामा माई मंदिर गेट के समीप सर्वे …

एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला स्थापना दिवस समारोह का सफल आयोजन को …

Trending Videos