पलामु (रांची ब्यूरो) : डालटनगंज औरंगाबाद मुख्य पथ पर पड़वा मोड़ के समीप तुकबेरा (बाना) में 1 पिकप वैन 6 लोगों को रौंदा, 2 किशोरी की मौत 3 लोग बुरी तरह से घायल। घायलो का ईलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना के बारे में जानकारी देते हुवे नावा थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि तुकबेरा में पवन मिस्त्री के घर के पास दुर्गा पूजा में चल रहे रामायण को देखने के लीये गांव के लोग जा रहे थे तभी तेज गती से आ रही पिकअप की चपेट में आने से यह घटना घटी है।घटना के बाद पिकअप चालक पिकअप लेकर फरार है।पुलिस पिकअप वैन को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
Check Also
अब पेट्रोल पंपों से भी मिलेगा “छोटू” सिलेंडर
– छोटे उपयोगकर्ताओं के लिए कम कम औपचारिकता का कनेक्शन– 5 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर …