Breaking News

बालूमाथ-खलारी मार्ग के सड़क दुर्घटना में एक की मौत और एक गंभीर रूप से घायल

 

 

 

लातेहार (राँची ब्यूरो): बालूमाथ – खेलारी मार्ग पर शनिवार की देर शाम मारंगलोइया गांव के समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया।मृतक *रामगढ़ जिला के सदर थाना क्षेत्र के गोगांई गांव का रहने वाला मुन्ना सिंह  (35 वर्ष) है।* जबकि घायल युवक बालूमाथ थाना क्षेत्र के डाढ़ा गांव निवासी अभिमन्यु सिंह का पुत्र पवन सिंह है।मृतक मुन्ना अपने मामा के घर आया था।घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाईक पर सवार होकर मुन्ना अपने ममेरे भाई पवन के साथ ड़ाढ़ा गांव से आवश्यक कार्य से मूरपा जा रहा था।ज्योंही ये लोग मारंगलोईया पुलिस पिकेट के पास पहुंचे ही थे की आदिवासियों की रांची रैली से वापस लौट रहे टाटा मैजिक से आमने सामने की टक्कर हो गयी।टाटा मैजिक रांची से इसी थाना क्षेत्र के इचाक गांव जा रही थी। घायलावस्था में दोनों को आस पास के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बालूमाथ पहुंचाया।जहां इलाज के दौरान मुन्ना की मौत हो गयी।घायल पवन की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है।घायलों का इलाज कर रहे चिकित्सक ने उसे बेहतर चिकित्सा के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया है।पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।उक्त आशय की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

Check Also

दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा में प्रेस क्लब का उद्घाटन सूचना …

Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। कोटा की सर्वश्रेष्ठ संस्थान करियर प्वाइंट कोटा …

नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ

देखें वीडियो भी…   सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा टावर स्थित श्री …

Trending Videos