Breaking News

बिग बाॅस 10 के घर की तस्वीरों से दर्शकों में खासा उत्साह, अब कुछ ही पलों का इंतजार

14715657_10157682301530061_44583399364408363_o-320x214उ.स.डेस्क : ‘बिग बॉस 10’ के शुरू होने में अब कुछ ही घंटों का वक्त बचा है और सभी इस मसालेदार रियलिटी शो का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. कलर्स टीवी ने घर की एक्सक्लूसिव तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

तस्वीरें देख आप समझ ही जाएंगे कि प्रतिभागियों के लिए कितनी शानदार तैयारी की गई है. शो के होस्ट सलमान खान होंगे जो पहले ही इशारा कर चुके हैं कि शो में काफी सारी नई चीज़ें देखने को मिलेंगी. घर को राजमहल थीम पर डेकोरेट किया गया है. घर की सजावट में नीले और पीले रंग का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखा जा सकता है.

14706920_10157682301680061_4779750781250789771_o-320x214शो के पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘ट्रिपल एक्स- रिटर्न ऑफ द क्जेंडर्स केज’ का प्रचार करेंगी. यह भी कहा जा रहा है कि पहला एपिसोड वह सलमान खान के साथ को-होस्ट करेंगी.

Check Also

अभी-अभी :: 6 IPS अफसरों का Transfer-Posting, गृह विभाग द्वारा अधिसूचना जारी

डेस्क : बिहार पुलिस के छह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का पदस्थापन एवं तबादला किया गया …