Breaking News

बिहार :: अब CompTV एडुकेशनल एप्प के साथ, खरीदारों की बढ़ी भीड़ …

picsart_10-08-12-29-40-240x241

 

 

 

 

 

 

 

दरभंगा : INB Systems जिसने देश के पहला सबके बजट वाला Windows 10 TV लॉन्च किया ने अब अपने प्रोडक्ट CompTV के साथ एक एडुकेशनल एप्प बच्चों की शिक्षा के लिए integrate किया है।

यह एक K12 एप्प है जिसमे KG क्लास से 12th तक की पढ़ाई का इंटरैक्टिव कंटेंट है जो की CBSE और NCERT सिलेबस पर आधारित है, कंटेंट CBSE बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त है। INB का उद्देश्य Digital India को सपोर्ट करना है, तो अब इनके इस नए फीचर से यह साफ़ लग रहा है कि यह कंपनी अपने विज़न को साफ़ रखते हुए लोगो को बेहतरीन से बेहतरीन सुविधा दे रही है जो आजके समय में कोई भी कंपनी इतने कम बजट में सोच भी नहीं सकती।

इस एप्प से बच्चे पारंपरिक शिक्षा से एक पायदान ऊपर उठकर अपने नॉलेज को बढ़ाएंगे और ऐसे शिक्षा से उनका ध्यान पढाई में ज्यादा लगेगा और वो अपने समय का सदुपयोग भी कर सकेंगे।

गौरतलब है कि विगत 4 अक्टूबर को दरभंगा में INB Systems के सर्विस सेंटर का शुभारंभ राजकुमारगंज में हुआ था. कम कीमत में अधिक फायदा जैसी इस सुविधा का लाभ लेने हेतु खरीदारों की भीड़ दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है ऐसे में एडुकेशनल एप्प की भी सुविधा मिलना ग्राहकों के लिए सोने पर सुहागा साबित हो रहा है.अधिक जानकारी इनके वेबसाइट www.INBsystems.com विज़िट करके प्राप्त की जा सकती है और टीवी का डेमो दरभंगा के राजकुमार गंज स्थित सर्विस सेंटर पर विज़िट करके देखा जा सकता है.

Check Also

SLIET एलुमनी एसोसिएशन बिहार चैप्टर की ऑनलाइन बैठक, संत लोंगोवाल के डायरेक्टर ने की अध्यक्षता

पटना। SLIET एलुमनी एसोसिएशन बिहार चैप्टर (SAABC) ने गूगल मीट के माध्यम से एक विशेष …

आज से बुर्का पहनना बैन, लगेगा 96 हजार का जुर्माना

डेस्क। स्विट्जरलैंड में आज से पब्लिक प्लेस में बुर्का, हिजाब या किसी अन्य तरीके से …

दरभंगा :: BJP नेता से मारपीट, डीएमसीएच में चल रहा इलाज

  देखें वीडियो भी…      सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। बीजेपी लहेरियासराय …

Trending Videos