दरभंगा : एनआइए की टीम ने बिहार के दरभंगा मधुबनी सीमावर्ती इलाके व रक्सौल में दो पाकिस्तानी सहित पांच संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया था. इन संदिग्धों ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है, इनके निशाने पर राजधानी पटना थी. एनआइए के आला अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों पाकिस्तानी नागरिकों के लश्कर-ए-तैयबा से तार जुड़े हैं.
ये संदिग्ध पटना में किसी बड़ी आतंकी हमले की कार्रवाई को अंजाम देने के प्रयास में थे. संदिग्धों के पास से पटना के कई अहम इलाकों का नक्शा भी प्राप्त हुआ है. संदिग्धों से एनआइए कड़ी पूछताछ कर रही है. इस मामले में एनआइए शीघ्र बड़ा खुलासा कर सकती है.
मालूम हो कि पिछले पखवाड़े बिहार-नेपाल बॉर्डर पर खुफिया इनपुट के आधार पर हाइअलर्ट किया गया था. उस समय ही मीडिया में यह बातें आयी थीं कि कुछ पाकिस्तानी संदिग्ध इलाके में हैं. ऐसे में एनआइए के द्वारा की गयी यह गिरफ्तारी और उनके पास से मिल रही जानकारियां इस ऑपरेशन में महत्वपूर्ण उपलब्धि है.