पटना : बिहार में लागू शराबबंदी के कानून को ठेंगा दिखाने के लिए तस्कर नए-नए तरीके रोजाना इजाद कर रहे हैं.इस कड़ी में पटना पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो शराब की तस्करी के लिए औरत बन जाता था और बड़ी आसानी से पुलिस की आंख में धूल झोंक देता था. गिरफ्तार हुआ शातिर महिला का वेश बनाकर न केवल शराब की तस्करी करता था बल्कि फर्जी तरीके से वोटर आईडी और आधार कार्ड समेत कई सर्टिफिकेट भी बनाता था.
सुल्तानगंज इलाके के रानीघाट लेन से गिरफ्तार अविनाश उर्फ गोल्डी नामक इस शातिर को पुलिस ने रेड के दौरान गिरफ्तार किया. गुप्त सूचना के आधार पर एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व में पुलिस ने जब उसके घर में छापेमारी की तब वहां प्रिंटर और स्कैनिंग मशीन देखकर चौंक गयी. इसके बाद जब गोल़्डी ने पूरी कहानी बतायी तो पुलिस भी चकित रह गई.पूछताछ करने पर आरोपी ने स्वीकार किया कि वह फर्जी तरीके से सर्टिफिकेट, वोटर आईडी, आधार कार्ड का स्कैनिंग करता था और पूर्व के नाम को मिटा कर नया नाम जोड़ने का काम करता था. एसएसपी मनु महाराज के अनुसार वह महिला वेश इसलिए धारण करता था ताकि कोई उसे पकड़ न सके. पुलिस ने उसके घर से दस हजार रुपये नगद और शराब की पांच बोतले भी बरामद की है. पुलिस ने उसके मोबाइल से कई फोटो बरामद किया है जिसमें वो खूबसूरत औरत बना हुआ है.
Check Also
बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा के सैदनगर पब्लिक द्वारा पुलिस टीम पर …
SLIET एलुमनी एसोसिएशन बिहार चैप्टर की ऑनलाइन बैठक, संत लोंगोवाल के डायरेक्टर ने की अध्यक्षता
पटना। SLIET एलुमनी एसोसिएशन बिहार चैप्टर (SAABC) ने गूगल मीट के माध्यम से एक विशेष …
आज से बुर्का पहनना बैन, लगेगा 96 हजार का जुर्माना
डेस्क। स्विट्जरलैंड में आज से पब्लिक प्लेस में बुर्का, हिजाब या किसी अन्य तरीके से …