Breaking News

बिहार :: कमला में नाव पलटने से एक बच्ची की हुई मौत

picsart_10-10-06-38-06-320x296दरभंगा : गौराबौराम प्रखंड के बड़गांव ओपी के सामने कमला बलान पश्चिमी तटबंध के पास रविवार की दोपहर करीब 12 बजे नदी की तेज धार में नाव पलट गयी। इससे बौराम गांव निवासी मो. मुख्तार की पुत्री सुल्ताना खातून (12) की मौत डूबने से हो गयी। नाव पर सवार पुरुषों ने मशक्कत के बाद महिलाओं को सकुशल बाहर निकाला।

जानकारी के अनुसार, छोटी नाव पर सवार होकर बड़गांव के सात लोग घास काटने के लिए कमला बलान नदी के पार जा रहे थे। नाव पर सवार लोगों में दो पुरुष, चार महिलाएं व एक बालिका शामिल थीं। इसी दौरान नदी के बीच में तेज धार में फंसकर नाव पलट गयी। नाव में सवार दोनों पुरुषों ने चार महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पर, वे सुल्ताना की जान नहीं बचा सके।

जब तक उसे बाहर निकाला जाता, उसकी मौत हो चुकी थी। बड़गांव ओपी प्रभारी अंजेश कुमार ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बालिका की लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया। वहीं सुल्ताना की मौत की खबर मिलते ही उसके ननिहाल बड़गांव में मातमी माहौल छा गया। वह पिछले कई वर्षों से अपनी मां के साथ ननिहाल में रह रही थी।

Check Also

दरभंगा: जदयू का जिला सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी

दरभंगा। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का बहुप्रतीक्षित जिला सम्मेलन आज रविवार को लहेरियासराय के पोलो …

बिहार के नये DGP बने विनय कुमार, जेएस गंगवार को निगरानी के डीजी की कमान

पटना। बिहार सरकार ने डीजीपी पद से आलोक राज की छुट्टी कर दी है। बिहार …

पटना वाले खान सर अस्पताल में भर्ती

पटना। खान सर को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिहाइड्रेशन …

Trending Videos