Breaking News

बिहार :: कमला में नाव पलटने से एक बच्ची की हुई मौत

picsart_10-10-06-38-06-320x296दरभंगा : गौराबौराम प्रखंड के बड़गांव ओपी के सामने कमला बलान पश्चिमी तटबंध के पास रविवार की दोपहर करीब 12 बजे नदी की तेज धार में नाव पलट गयी। इससे बौराम गांव निवासी मो. मुख्तार की पुत्री सुल्ताना खातून (12) की मौत डूबने से हो गयी। नाव पर सवार पुरुषों ने मशक्कत के बाद महिलाओं को सकुशल बाहर निकाला।

जानकारी के अनुसार, छोटी नाव पर सवार होकर बड़गांव के सात लोग घास काटने के लिए कमला बलान नदी के पार जा रहे थे। नाव पर सवार लोगों में दो पुरुष, चार महिलाएं व एक बालिका शामिल थीं। इसी दौरान नदी के बीच में तेज धार में फंसकर नाव पलट गयी। नाव में सवार दोनों पुरुषों ने चार महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पर, वे सुल्ताना की जान नहीं बचा सके।

जब तक उसे बाहर निकाला जाता, उसकी मौत हो चुकी थी। बड़गांव ओपी प्रभारी अंजेश कुमार ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बालिका की लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया। वहीं सुल्ताना की मौत की खबर मिलते ही उसके ननिहाल बड़गांव में मातमी माहौल छा गया। वह पिछले कई वर्षों से अपनी मां के साथ ननिहाल में रह रही थी।

Check Also

पटना जंक्शन पर शराब पार्टी, रेलवे के 7 इंजीनियर समेत 10 गिरफ्तार

डेस्क। पटना जंक्शन पर शराब पार्टी करते हुए रेलवे के 7 इंजीनियर समेत 10 लोगों …

दीक्षा क्लासेज लहेरियासराय के बच्चों ने इंटर रिजल्ट में डिस्टिंक्शन के साथ मारी बाजी

देखें वीडियो भी… दरभंगा। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम आते ही दीक्षा क्लासेज के …

इंतजार खत्म :: BSEB 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां से अभी देखें रिजल्ट…

डेस्क। बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे …