मधुबनी/दरभंगा : शनिवार को एक बार फिर से मधुबनी बस हादसे की पुनरावृति होने से बची. घटना मधुबनी जिले की ही है जहां झंझारपुर आरएस ओपी के बलभद्रपुर गांव के पास दरभंगा से मधेपुर जा रही शिव गंगा बस पानी से भरे तालाब में गिरने से बच गयी. इस घटना में बस में बैठे 30 यात्री बाल-बाल बच गये.
दुर्घटना में किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है. बताया जाता है कि तेज रफ्तार से आ रही एक बस को बचाने के दौरान दूसरी बस तालाब के किनारे पोल से जा टकरायी. इस दौरान बस बिजली के खंभे से ही अटकी रही और तालाब में गिरने से बच गयी.
लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर सुरक्षित निकाला जा सका. जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. मालूम हो कि पिछले महीने मधुबनी में ही एक बस के तालाब में डूबने से दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.