पटना : सीएम नीतीश कुमार निश्चय यात्रा के दौरान जिस जिले में जायेंगे वहां के भाजपा कार्यकर्ता जनहित के मुद्दों पर धरना-प्रदर्शन कर विरोध करेंगे.
उक्त जानकारी भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने दी. मोदी ने कहा कि पिछले एक साल में नीतीश सरकार ने जनता के लिए कुछ भी नहीं किया है लिहाजा चारों ओर निराशा का वातावरण है.
इस बार जब नीतीश कुमार बिहार की यात्रा करेंगे तो हर जगह उन्हें निराश लोगों से मुलाकात होगी. सीएम नीतीश कुमार नौ नवम्बर से बेतिया से निश्चय यात्रा की शरूआत करनें वाले हैं. दूसरी ओर दिल्ली जाकर सुप्रीम कोर्ट के वकील गोपाल सुब्रमण्यम से सीएम नीतीश की मुलाकात पर सुशील मोदी ने सवाल उठाए हैं.
सुशील मोदी नें कहा कि नीतीश के दिल्ली दौरे में पचास लाख से अधिक की राशि का अपव्यय हुआ है. आखिर क्या मजबूरी थी जो सीएम को अपने तमाम अधिकारियों के साथ दिल्ली जाकर गोपाल सुब्रमण्यम से मुलाकात करनी पड़ी. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट अब बिहार सरकार के एक-एक कानून को रद्द कर रही है. बिहार पहला राज्य है जहां कानून बनने के बाद लोगों की राय ली जा रही है.