राजगीर। नालंदा थाना क्षेत्र के मछलडीहा गांव के रंजीत कुमार उर्फ राहुल की हत्यारों में से एक दीपनगर थाना क्षेत्र के डुमरावां निवासी शिपू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी संजय कुमार ने शुक्रवार को प्रेस वार्त्ता के दौरान बताया कि 19 नवम्बर को मछलडीहा गांव के रंजीत कुमार उर्फ राहुल के खेत में खून मिला था। शव वहां से गायब था। रंजीत की पत्नी खेत में खून देकर नालंदा थाना में एफआईआर दर्ज करायी थी। उसके बाद पुलिस ने तीन घंटा के अंदर मृतक रंजीत कुमार का मोटरसाइकिल पपरनौसा गांव से बरामद किया था। पांच घंटा के अंदर मृतक का शव परबलपुर थाना क्षेत्र के कतरुबिगहा के पइन से बोरा में रखा बरामद किया था। इस पर लगातार जांच चल रही थी। इस घटना को अंजाम देने वाले चार अपराधियों की पहचान कर ली गयी है। दीपनगर थाना क्षेत्र के डुमरावां निवासी शिपू यादव को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। अन्य अपराधियों के पकड़ने के लिए लगतार छापेमारी की जा रही है। डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि हत्या के कारणों में यह पता चला है कि मृतक रंजीत कुमार घटनास्थल वाली जमीन पर बहुत दिनों से बोरिंग करके अपने खेत पर खेती करते थे। वहीं अपराधकर्मी शिपू यादव का बोरिंग पिछले दो महिने से खराब हो गया था। इसके कारण शिपू के मन में यह बैठ गया था कि मृतक रंजीत कुमार ने ही उसका बोरिंग खराब कर दिया है। इसी कारण घटना के दिन शिपू यादव द्वारा रंजीत कुमार उर्फ राहुल को उसके खेत पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी और साक्ष्य छुपाने के लिए मृतक का मोटरसाइकिल पपरनौसा गांव के पास और शव को परबलपुर के कतरुबिगहा गांव में फेंक दिया था। इस उद्भेदन अभियान में डीएसपी संजय कुमार, पुनि सुनील कुमार सिंह, पुअनि मुकेश कुमार, पुअनि राजेश कुमार चौधरी, पुअनि निखिल राय, पुअनि राहुल कुमार शामिल थे।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …