दरभंगा : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने आदेश जारी कर राजकीय पॉलीटेक्निक दरभंगा के प्रभारी प्राचार्य विन्देश्वरी मिश्र अरुण को निलंबित कर दिया है। विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि 17 अगस्त को विन्देश्वरी मिश्र को निगरानी ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। इस मामले में निगरानी थाने में मामला भी दर्ज किया गया है। रिश्वत लेने के मामले में विभाग ने आरोपी मानते हुए विन्देश्वरी मिश्र को 18 अगस्त के प्रभाव से निलंबित करने का फैसला लिया है।
बता दें कि 17 अगस्त को दरभंगा पोलिटेक्निक के प्राचार्य को उनके कक्ष से ही मिश्रा कंप्यूटर कर्मी रीतेश कुमार का अनुबंध समाप्त हो जाने के बाद उसकी सेवा स्थायी करने के लिए 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते निगरानी विभाग की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया था.