मधुबनी : बिहार के एक महिला विधायक की तस्वीर बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ये तस्वीर है मधुबनी जिले के बेनीपट्टी सीट से कांग्रेस की विधायक भावना झा की.
दरअसल, बीते सोमवार को मधुबनी में बस हादसा हुआ था. इस हादसे में तालाब में बस गिरने से 35 से अधिक यात्रियों की मौत हो गई थी. इस क्रम में इलाके की विधायक भी घटनास्थल पर पहुंची.
विधायक भावना झा ने राहत कार्य में भले ही योगदान दिया हो या नहीं, लेकिन उन्होंने घटनास्थल से अपनी एक सेल्फी अपने सोशल मीडिया अकाउंट और फेसबुक पर पोस्ट कर दी. थोड़ी ही देर बाद विधायक भावना झा की ये सेल्फी सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो गई और लोगों के कमेंट्स भी आने लगे.
विधायक ने अपनी इस सेल्फी को अपने फेसबुक वॉल पर भी शेयर किया था, जो विवाद बढ़ता देख हटा ली गई. विधायक कि इस तस्वीर के बाद से सोशल मीडिया पर भी विवाद बढ़ गया है.