Breaking News

बिहार :: शराब की बोतल मिले तो मुख्यमंत्री को भेजो जेल – रामविलास

picsart_10-08-06-39-38-320x249पटना : केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने बिहार में शराबबंदी का तो समर्थन किया है, लेकिन इसके प्रावधानों की आलोचना करते हुए कहा कि जिस तरीके से नए शराबबंदी कानून में इस बात का प्रावधान है उसके खिलाफ हैं।

उन्होंने कहा इस नए कानून में एेसा है कि अगर किसी व्यक्ति के घर में शराब की बोतल मिलती है तो उस घर के व्यस्क सदस्यों को जेल भेजा जाएगा, तो ठीक वैसे ही राज्य में कहीं शराब बरामद होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाना चाहिए।

पटना में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए रामविलास पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार में शराब बंदी के खिलाफ नहीं, बल्कि दंडात्मक प्रावधानों के खिलाफ है, जो मौलिक अधिकार और नागरिकों की निजता के अधिकार का उल्लंघन करते हैं।

रामविलास ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘नीतीश महात्मा गांधी बनने के लिए शराब कानून का प्रचार कर रहे हैं और किसी घर में शराब की बोतल पाए जाने पर जुर्माना लगाने के अलावा परिवार के सभी वयस्क सदस्यों को जेल भेजने की कोशिश कर रहे हैं।’

Check Also

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनूप श्रीवास्तव, मुख्य संरक्षक, और राष्ट्रीय कार्यकारिणी …

एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला स्थापना दिवस समारोह का सफल आयोजन को …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव द्वारा दरभंगा में प्रेस वार्ता कर महिलाओं …

Trending Videos