Breaking News

युवा मोर्चा ने साड़ा केजरीवाल का पुतला !

जालंधर (उमेश बत्रा): आज भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जालंधर की तरफ से शाम 5 बजे कम्पनी बाग़ चौक में अरविन्द केजरीवाल का पुतला साड़ा गया , इस बाबत युवा मोर्चा प्रधान मुनीष विज ने बताया की अपने स्वार्थ और विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए आप आदमी पार्टी द्वारा केजरीवाल का एक पोस्टर निकला था जिसमे अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के साथ झाड़ू दिखा कर धार्मिक भावनाओ को आहत किया गया है। दूसरी और इन्ही के नेता आशीष खेतान दवारा भी कथित तोर पर आप की घोषणा पत्र की तुलना गुरु ग्रन्थ साहिब से कर के गलत काम किया गया हे यही नहीं आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव द्वारा भी कुरान शरीफ की हुई बेअदबी का मामला भी बहुत निंदनीय हे,ये समाज में सभी धर्मो के भाई चारे को उकसाना चाहते हे , इसके अलावा भगवंत मान और गुरप्रीत घुग्गी द्वारा शिक्षकों के लिए पिछले दिनों गलत टिपण्णी की गई थी।

जबकि समाज में शिक्षकों को बहुत आदर और सम्मान की नजर से देखा जाता है क्योकि इन्ही के चलते बच्चों का भविष्य बनता हे, शिक्षा का स्तर उठाने में इन्ही का मुख्य योगदान है ,आज समाज को पड़े-लिखे लोग इन्ही की देन हे ,देश में विद्यां बाँटने वालो के खिलाफ गलत ब्यान बाजी से भी ये बाज नहीं आये थे , इन सभी के पीछे आप पार्टी का क्या मकसद है ये समझना तो मुश्किल है ,लकिन इतना जरूर समझ आ रहा है की ये पंजाब में शांति भंग करने का अवश्य प्रयत्न कर रहे हे, जो कभी नहीं सहा जायेगा । इन सभी के पीछे इनके आका केजरीवाल का हाथ है जिसके लिए आज केजरीवाल का पुतला साड़ कर युवा मोर्चा  विरोध पर्दशन करेगी ,पंजाब में शांति भंग करने का प्रयास कभी सफल नहीं होने दिया जायेगा । इस मोके में सन्नी शर्मा, अश्वनी गोल्डी,जोली बेदी, कुलदीप सेंटी, उमेश बत्रा, संजीव शर्मा ,रोहित शर्मा, रॉकी,यजित, वरुण कश्यप , विकास बजाज , भूपेंद्र सिंह, गौरव जोशी , सुमित पठानिया ,अर्जुन खुराना , संदीप सिंह ,राजन आदि मौजूद हुए।

Check Also

नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ

देखें वीडियो भी…   सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा टावर स्थित श्री …

सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी

सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल, दरभंगा का तीसरा वार्षिक स्पोर्ट्स मीट आयोजित, शानदार कार्यक्रम के साथ हुई …

दरभंगा के ओमेगा स्टडी सेंटर का जलवा बरकरार

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जेइइ मेंस में ओमेगा स्टडी सेंटर, दरभंगा …

Trending Videos