Breaking News

यूपी :: पीएम की दिल्ली में नहीं लखनऊ में मनेगी दशहरा, करेंगे रावण दहन

images-36-320x240उ.स : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बार लखनऊ में दशहरा मनायेंगे। वह लखनऊ के मशहूर ऐशबाग में होने वाली रामलीला में रावण का पुतला दहन देखेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी 11 अक्टूबर को आयेंगे और वह असत्य पर सत्य की जीत का त्योहार माने जाने वाले दशहरा को यहीं मनायेंगे। वह कोई जनसभा करेंगे या नहीं, यह अभी तय नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि रामलीला मंच से ही वह कुछ बोल सकते हैं।

दूसरी ओर, राजनीतिक प्रेक्षक मोदी की प्रस्तावित इस यात्रा को करीब छह महीने में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से जोडकर देख रहे हैं। ऐसे लोगों का कहना है कि  मोदी बिना मकसद शायद ही कुछ करते हों। दशहरे में यहां मौजूद रहकर वह एक तीर से कई निशाने साधेंगे।

परम्परा के अनुसार राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री आमतौर पर दिल्ली में दशहरा मनाते हैं। वे दिल्ली के रामलीला मैदान में जाकर रावण के पुतला दहन को देखते हैं। उस दिन दिल्ली की रामलीला में काफी चहल-पहल रहती है। लेकिन, मोदी यदि इस बार लखनऊ की रामलीला में आते हैं तो यह पहला मौका होगा जब किसी प्रधानमंत्री की दशहरा के मौके पर यहां मौजूदगी होगी।

इस बीच, ऐशबाग रामलीला कमेटी से जुडे भारतीय जनता पार्टी उपाध्यक्ष डा़ दिनेश शर्मा ने बताया कि दशहरे में यहां आने के लिए मोदी को आमंत्रित किया गया है। उनके आने की पूरी सम्भावना है, लेकिन वह अभी इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं कर सकते। डा़ शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री यदि रामलीला के पुनीत अवसर पर यहां आते हैं तो उनका जोरदार स्वागत किया जायेगा। ऐशबाग रामलीला ऐतिहासिक है। यह रामलीला 15वीं शताब्दी में शुरू की गयी थी और तब से लगातार आयोजित की जा रही है।

उन्होंने कहा कि यह रामलीला साम्प्रदायिक सौहाद्र का भी प्रतीक है क्योंकि रामलीला स्थल से सटा हुआ ईदगाह है, लेकिन कभी कोई विवाद नहीं हुआ। दोनों सम्प्रदाय के लोग मिलजुलकर कार्यक्रम आयोजित करते हैं। एक-दूसरे का सहयोग देते हैं। कई बार तो मुस्लिम कलाकारों ने रामलीला में मंचन किया है। कभी-कभी ऐशबाग रामलीला में कोलकाता के भी कलाकार हिस्सा लेते हैं। यह रामलीला रोचक और आकर्षक होती है। इसे देखने के लिए काफी दूर- दूर से लोग आते हैं।

Check Also

दरभंगा में तबादला एक्सप्रेस, SSP जगुनाथ रेड्डी ने कई पुलिसकर्मियों को किया इधर से उधर

दरभंगा। वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने 19 पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर …

बिहार पुलिस कर्मियों के लिए बड़ी खबर, होगी कार्रवाई

डेस्क। बिहार पुलिस जवानों के लिए बड़ी खबर आ रही है। अगर कोई पुलिसकर्मी ड्यूटी …

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम W.I.T. में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान, दरभंगा …