ईटखोरी (रांची ब्यूरो) : रंथ द्वितीय के मौके पर माँ भद्रकाली मंदिर में भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने अहले शुबह से हि मंदिर पहुँचने लगे और उतरवाहिनी नदी में डुबकी लगा कर कतारबद्ध होकर माता का पुजा अर्चना किया। इसके पश्चात श्रद्धालुओं ने शहृस्त्र शिवलिंग मंदिर सुफल नाथ मंदिर पंचमुखी हनुमान राम जानकी मंदिर समेत अन्य देवालय में भी पुजा अर्चना किया। रंथ द्वितीय के मौके पर मुडंन तीथी होने के कारण दुर दराज श्रद्धालुओं ने माता के मंदिर मे पचपन बच्चों का मुडंन संस्कार भी करवाया। इस दौरान मंदिर परिसर में दिन भर चहल पहल रहा।
Check Also
अभी-अभी :: 6 IPS अफसरों का Transfer-Posting, गृह विभाग द्वारा अधिसूचना जारी
डेस्क : बिहार पुलिस के छह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का पदस्थापन एवं तबादला किया गया …