रांची (ब्यूरो) : जिला बीस सुत्री उपाध्यक्ष जैलेन्द्र कुमार जी के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र नामकुम में औषधी, चिकित्सा व्यवस्था, कर्मियों की उपस्थिति रजिस्टर अवं आवासीय व्यवस्था की जाँच की गई , जाँच में पाया गया कि केन्द्र में कार्यरत कर्मचारियों के स्थान पर दुसरे केन्द्र में योगदान दे रहे स्वास्थय कर्मी आवास व्यवस्था का लाभ प्रभारी के संरक्षण में ले रहे हैं और यहाँ कार्यरत कर्मचारियों को आवास व्यवस्था का लाभ नही मिल पा रहा है, एक कर्मचारी जो पिछले एक साल से केन्द्र में सेवा दे रहे हैं, उन्हें आजतक आवास व्यवस्था नही मुहैया कराया गया है , जबकि विभाग द्वारा सभी स्वास्थय कर्मी के लिये आवास व्यवस्था कर रखी है, ताकि जनता को ससमय चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सके,टीम में प्रखण्ड बीस सुत्री अध्यक्ष प्रमोद सिंह, मंडल महामंत्री गौरखनाथ सिंह, भाजपा, जिला ग्रामीण कार्यसमिति सदस्य सुमित कुमार महतो इत्यादि उपस्थित थें।
Check Also
दरभंगा: जदयू का जिला सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी
दरभंगा। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का बहुप्रतीक्षित जिला सम्मेलन आज रविवार को लहेरियासराय के पोलो …
बिहार के नये DGP बने विनय कुमार, जेएस गंगवार को निगरानी के डीजी की कमान
पटना। बिहार सरकार ने डीजीपी पद से आलोक राज की छुट्टी कर दी है। बिहार …
पटना वाले खान सर अस्पताल में भर्ती
पटना। खान सर को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिहाइड्रेशन …