Breaking News

ल0 ना0 मि0 वि0 वि0 विगत दो वर्षो से असमाजिक तत्वों का पनाहगार बना हुआ हैः मो0 वसीम अहमद

दरभंगा। समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मो0 वसीम अहमद ने प्रेस वार्ता कर कहा कि मिथिलांचल का प्रमुख शिक्षण संस्थान ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय विगत दो वर्षों से असमाजिक तत्वों का पनाहगार बना हुआ है और यह सत्य उजागर हो चुका है कि कुलपति डाॅ0 साकेत कुशवाहा उन असमाजिक तत्वों को पनाह दिये हुए है। इसलिए अब कुलपति के कुकृत्य एवं तानाशाही के खिलाफ जन आंदोलन आवश्यक है। उन्होंने अपने प्रेस वार्ता के द्वारा मिडिया को बताया कि विगत दो माह से विभिन्न छात्र संगठन का आंदोलन भूख हड़ताल एवं अनशन जारी है। समाचार पत्रों में रोज प्रो0 कुलपति की तानाशाही और छात्र विरोधी कार्यशैली प्रकाश में आ रही है। श्री अहमद ने कहा कि लगभग पाॅच हजार से अधिक विद्यार्थीयों का दाखिला नहीं हो पाया है। जिस कारण इन सभी बच्चों का भविष्य अंधकार में हैं पूर्व में दरभंगा कमिश्नरी की आबादी लगभग एक करोड़ पच्चीस लाख हो चुकी है, इसके बावजूद काॅलेजों और शिक्षकों की व्यवस्था गुणवतापूर्वक नहीं की जा रही है। इसलिए वार्षिक आबंटित राशि के उपयोग एवं खर्च पर प्रश्न चिह्रन उठता है। श्री अहमद ने कहा कि कुलपति असमाजिक तत्वों के इशारे पर विश्वविद्यालय के कर्मठ शिक्षक, प्रधानाचार्य को झूठे मुकदमें में फंसा रहे है और उन्हें निलंबित कर रहे है।

Check Also

दरभंगा में फर्जी ADM बन धौंस जमाने के मामले में 04 गिरफ्तार

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या करीब 07 बजे …

पटना में दरभंगा डीएम एसएसपी सिविल सर्जन हुए सम्मानित, एम्स शिलान्यास में किए उत्कृष्ट कार्य

  दरभंगा। जिले में एम्स के शिलान्यास में जिलाधिकारी राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक …

दरभंगा जिलाधिकारी ने मकर संक्रांति महोत्सव का किया शुभारंभ, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। कला,संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के तत्वाधान …

Trending Videos