रांची : (रांची बयूरो) : दिनांक 25 सितम्बर को चेतन कुटीर, किशोरगंज के कार्यालय में हिन्दू जागरण मंच राँची महानगर कमिटी की बैठक सम्पन्न हुई। मौके पर मंच के झारखंड एवं बिहार के क्षेत्रीय संगठन मंत्री डॉक्टर सुमन कुमार जी भी मौजूद रहें।
17 अक्टूबर को गुमला में होने वाले सरना सनातन महासम्मेलन के मद्देनजर यह बैठक हुई । सम्मेलन की तैयारियों से सम्बंधित विषयों पर डॉक्टर सुमन जी ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया ।
मौके पर मुख्य रूप से संयोजक सुजीत सिंह, महामंत्री राकेश कर्ण, रंजय वर्मा,शंकर वर्मा,चन्दन मिश्र,गुलशन सिंह, एवं अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।