भारतीय एवं विश्व इतिहास में दो नवंबर की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं:
1936- बीबीसी ने टेलीविजन सेवा शुरु की थी। यह विश्व की पहली नियमित हाई डिफनिशन सेवा थी, उस वक्त इसकी 200 लाइनें थी.
1964 में इसका नाम बीबीसी वनकिया गया। जो आज भी जारी है।
1947- हरक्युलिस नामक संसार का सबसे बड़ा और भारी हवाई जहाज, जिसके पंखों की लंबाई 390 फीट 11 इंच थी, ने अपनी एकमात्र उड़ान भरी। इसके चालक निर्माता और मालिक हाबर्ड ह्यूज थे।
02 नवंबर को जन्म लिए
1960- अनु मलिक, हिंदी फिल्म संगीतकार
1965- शाहरुख खान, फिल्म अभिनेता