दरभंगा : शहर में फैली हुई व्याप्त जलजमाव तथा गंदगी को लेकर दरभंगा नगर निगम के महापौड़ गौड़ी पासवान से जब पुछा गया तो उन्होंने हंसकर कहा कि गंदगी हमारे शहर से कहीं ज्यादा दूसरे बड़ें शहरों में है। हमारा शहर तो दूसरें बड़े शहरों से काफी साफ है और नियमित सफाई भी होती रहती है। निगम को मिले वृक्षारोपण के लिए पैसे के सवाल पर भी उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
Check Also
अब पेट्रोल पंपों से भी मिलेगा “छोटू” सिलेंडर
– छोटे उपयोगकर्ताओं के लिए कम कम औपचारिकता का कनेक्शन– 5 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर …