दरभंगा : शहर में फैली हुई व्याप्त जलजमाव तथा गंदगी को लेकर दरभंगा नगर निगम के महापौड़ गौड़ी पासवान से जब पुछा गया तो उन्होंने हंसकर कहा कि गंदगी हमारे शहर से कहीं ज्यादा दूसरे बड़ें शहरों में है। हमारा शहर तो दूसरें बड़े शहरों से काफी साफ है और नियमित सफाई भी होती रहती है। निगम को मिले वृक्षारोपण के लिए पैसे के सवाल पर भी उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
Check Also
अभी-अभी :: 6 IPS अफसरों का Transfer-Posting, गृह विभाग द्वारा अधिसूचना जारी
डेस्क : बिहार पुलिस के छह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का पदस्थापन एवं तबादला किया गया …