राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो। कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए हैंड सेनेटाइजर की बढ़ती मांग को देखते हुए प्रदेश के आबकारी विभाग ने इसके उत्पादन के लिए लाइसेंस जारी करने के विशेष प्रबंध किए हैं। प्रमुख सचिव आबकारी संजय आर.भूसरेड्डी ने यह जानकारी दी है।उन्होंने बताया कि अगर किसी औद्योगिक इकाई को हैंड सेनेटाइजर बनाने के लिए अल्कोहल की जरूरत हो
और वह हैंड सेनेटाइजर बनाने के लिए ड्रग लाइसेंस चाहता है तो उसे लाइसेंस जारी करने के लिए आबकारी आयुक्त मुख्यालय प्रयागराज में प्राविधिक अधिकारी सभाजीत वर्मा से संपर्क करना होगा।उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी आबकारी उप आयुक्तों को भी हैंड सेनेटाइजेशन बनाने के लिए आवेदन प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।
प्रमुख सचिव आबकारी के अनुसार वर्तमान में कोरोना वायरस के कारण हैंड सेनेटाइजर की अधिक मांग होने से बाजार में आईपीए की कमी होने के कारण कुछ इकाइयां इथाइल अल्कोहल से हैंड सेनेटाइजर बनाने के लिए अल्कोहल की मांग कर रही हैं।