देवघर (रांची बयूरो) : देवघर स्थानीय नगर थाना देवघर के अन्तर्गत बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन के समीप आवाज के ब्यूरो चीफ बिजय सिंहा को जान से मारने की धमकी दी। घटना संध्या लगभग 7 बजे की है, संवाददाता विजय सिंहा खबर संग्रह कर टावर की ओर से चलकर अपने कार्यालय सुभाष चौक की ओर जा रहे थे, इसी बीच शनि मंदिर, बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन के निकट, की ओर से एक बाईक सवार ने सामने से रास्ता रोककर गाली-ग्लौज करते हुए पाॅकेट से रिवाॅल्वर निकालकर तानते हुए कहा कि इसी जगह एक पत्रकार को मारा गया था।
आज तुम्हारी बारी है, सम्हल जाओ आगे से सोच-समक्षकर लिखना नहीं तो तुम भी जान से हाथ धो बैठोगे, उनके साथ रहे कुछ लोगों में से एक ने कहा कि पिंटू भैया गोली चला दो। इसी बीच लोगों की भीड़ जमा होने लगी जिसे देखकर वो सभी भाग गए। मामले की सूचना स्थानीय नगर थाना पुलिस को देते हुए अपनी सुरक्षा की मांग की। समाचार लिखे जाने तक देवघर नगर थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।