Breaking News

उ.प्र. :: एचडीएफसी बैंक में रुपये जमा करने आये व्यापारी से दिनदहाड़े 10.20 लाख की लूट

लखनऊ(राज प्रताप सिंह) : अलीगंज में नेहरू वाटिका के पास एचडीएफसी बैंक में रुपये जमा कराने आए कारोबारी से बदमाशों ने दिन दहाड़े 10.20 लाख रुपये लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे फरार हो गए। घटना की सूचना पर आईजी रेंज जयनारायण सिंह, एएसपी ट्रांसगोमती हरेंद्र कुमार, सीओ अलीगंज डॉ. मीनाक्षी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
व्यापारी के नौकर और ड्राइवर को हिरासत में लिया
अधिकारियों ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किये और पूछताछ की। वहीं पुलिस ने शक के आधार पर व्यापारी के नौकर और ड्राइवर को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एचडीएफसी बैंक की शाखा में रुपये जमा करने आए थे
महानगर निवासी कृष्ण जीवन रस्तोगी की केशव नगर में ओम एजेंसी के नाम से आईटीसी की डीलरशिप है। वह अपने बेटे सचिन रस्तोगी के साथ सोमवार सुबह अलीगंज में नेहरू वाटिका के पास स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में रुपये जमा करने आए थे। बेटे को बैंक के पास उतार कर वह चले गए। इसके बाद नौकर कमला नगर छठा मील निवासी विजय द्विवेदी व ड्राइवर सुशील शुक्ला के साथ रुपये जमा करने पहुंचे। उनका ड्राइवर आगे-आगे बैंक में घुस गया।
पुलिस के मुताबिक बदमाश पूरी रेकी करके आए थे
वहीं पीछे नौकर के हाथ में रुपयों से भरा बैग था। तभी अपाचे बाइक सावर दो बदमाश आए और तमंचा लगाकर बैग लूटकर फरार हो गए। लूट की सूचना जैसे ही पीडि़त ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी वैसे ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस के मुताबिक बदमाश पूरी रेकी करके आए थे। कारोबारी के कर्मचारियों व करीबियों से पूछताछ की जा रही है।

Check Also

DMCH दरभंगा में साफ-सफाई हुआ बेहतर, नई एजेंसी को जिम्मा मिलने से अस्पताल का हुआ कायाकल्प

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (DMCH) …

16 लाख 37 हजार राशन कार्ड रद्द, e-KYC से खुलासा होने पर कार्रवाई

डेस्क। खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर राशन कार्ड रद्द कर दिए …

बड़ा हादसा :: दरभंगा पुलिस की गाड़ी पलटी, चालक की मौत 3 पुलिसकर्मी घायल

    दरभंगा। जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र के NH 27 पर वाहन चेकिंग अभियान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *