दरभंगा, विजय भारती :- दरभंगा प्रमण्डल के प्रमण्डलीय कार्यालय के प्रशाखा पदाधिकारी, सचिवालय सहायक, लिपिक एवं अन्य कर्मीगणों की उपस्थिति 01 जून से बॉयोमेट्रिक प्रणाली से दर्ज होगी, जिसमें उपस्थिति का समय स्वतः दर्ज हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि गृह विभाग (विशेष शाखा), बिहार, पटना द्वारा निर्गत पत्र में निहित निर्देश के आलोक में राज्य के सभी कार्यालयों में BBAS के माध्यम से Biometric Attendance Device लगाने हेतु निर्देश संसूचित है। जिसके आलोक में 01 जून को प्रमण्डलीय आयुक्त डॉ. मनीष कुमार के कर-कमलों से फीता काटकर इसका शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आयुक्त के सचिव देवेन्द्र प्रसाद तिवारी, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय उप निदेशक (शिक्षा) महेश सिंह एवं प्रमण्डलीय कार्यालय के सभी प्रशाखा पदाधिकारी एवं अन्य कर्मीगण उपस्थित थे। इस अवसर पर बॉयोमेट्रिक सिस्टम पर सबसे पहले स्थापना शाखा, दरभंगा प्रमण्डल के प्रशाखा पदाधिकारी अंसुमन आनन्द, राजस्व शाखा, दरभंगा प्रमण्डल के प्रशाखा पदाधिकारी, प्रकाश कुमार झा, लोक शिकायत शाखा के मनीष कुमार एवं राजस्व शाखा, दरभंगा प्रमण्डल के कार्यापालक सहायक मेघना कुमारी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। बॉयोमेट्रिक सिस्टम प्रारम्भ हो जाने से सभी कर्मियों को समय पर कार्यालय आना अनिवार्य हो गया है। क्योंकि विलम्ब से आने पर बॉयोमेट्रिक सिस्टम में समय दर्ज हो जाएगा और नियमानुसार 03 दिन यदि कोई कर्मी निर्धारित समय से विलम्ब से आता है, तो 01 अवकाश दिवस की गणना हो जाती है। इस अवसर पर आयुक्त महोदय द्वारा प्रमण्डलीय कार्यालय परिसर में मोलिश्री एवं अशोक के 07 पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 का 31 अक्टूबर को दरभंगा प्रमण्डल के स्थापना का 50वाँ वर्ष पूर्ण होगा। इस अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर 50वाँ स्थापना का 50 वां वर्षगाठ मनाया जाएगा। उन्होंने वहाँ उपस्थिति संबंधित कर्मी को कार्यालय परिसर में और प्रकाश की व्यवस्था करने हेतु अतिरिक्त बल्ब लगवाने का निर्देश दिया।
Check Also
शिक्षकों का चरित्र निर्माण देश निर्माण की कुंजी: जीवेश कुमार
जाले। पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री जीवेश कुमार ने कहा कि देश का निर्माण …
दरभंगा :: 151वां जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा जिला के 151वाँ स्थापना दिवस समारोह-2025 …
क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा श्यामा माई मंदिर गेट के समीप सर्वे …