Breaking News

कालाबजारी का 25 क्विंटल चावल जब्त, चार लोग गिरफ्तार !

ईटखोरी (संतोष केशरी ): गुप्त सूचना के आधार पर इटखोरी पुलिस मंगलवार की देर शाम झारखंड से बिहार राज्य की ओर अवैध तरीके से ले जाया जा रहा एफसीआई का तकरीबन 25 क्विंटल चावल जब्त करते हुए इसमें संलिप्त चार आरोपियों को पुलिस भुरकुंडा जंगल के पथ से गिरफ्तार कर ली है। यह खाद्य सुरक्षा लाभुकों को दी जाने वाली चावल को झारखंड व बिहार राज्य के पांच लोगों की मिलीभगत से एक पिकप वैन पर लाद कर ले जाया जा रहा था।इनमें गिरफ्तार बिहार राज्य बाराचट्टी गांव के पिन्टु ठाकुर व वाहन चालक सुरेंद्र यादव तथा इटखोरी प्रखंड के पितिज निवासी धीरज प्रसाद दांगी एवं बिपिन दांगी को पुलिस बुधवार की सुबह चतरा जेल भेज दी है।वहीं इसमें संलिप्त राजपुर कान्हाचट्टी प्रखंड एफसीआई गोदाम के डोर स्टोर संचालक (डिलीवरी कर्ता) अशोक यादव पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

इस सम्बंध में प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी मनोज कुमार ने इटखोरी थाना में इन आरोपियों के विरुद्ध एक राज्य से दूसरे राज्य में सरकारी अनाज का ब्लैकमेल करने सम्बंधित मामला दर्ज कराया है। खराब होने के कारण जब्त चावल को इटखोरी के एक डीलर के जिम्मे स्टोर में रखा गया है।वहीं चावल से लदा पिकप वैन संख्या बी आर डब्ल्यू / 9304 को पुलिस अपने कब्जे में ले ली है। थाना प्रभारी अशोक राम ने इस संबंध में कहा है, कि इन पांचो के मिलीभगत से एफसीआई के अनाज को एक राज्य से दूसरे राज्य में अवैध तरीके से ब्लैक किया जाता था।

Check Also

नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ

देखें वीडियो भी…   सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा टावर स्थित श्री …

सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी

सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल, दरभंगा का तीसरा वार्षिक स्पोर्ट्स मीट आयोजित, शानदार कार्यक्रम के साथ हुई …

दरभंगा के ओमेगा स्टडी सेंटर का जलवा बरकरार

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जेइइ मेंस में ओमेगा स्टडी सेंटर, दरभंगा …

Trending Videos