Breaking News

चारा घोटाले मामले पर सुनवाई को तैयार झारखंड हाईकोर्ट, जानिए कब मिली है डेट

संवाद सूत्र।
रांची। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की जमानत को लेकर झारखंड हाईकार्ट में दायर याचिका को सूचीबद्ध कर लिया गया है। इस मामले की सुनवाई 19 जनवरी यानी कल शुक्रवार को होगी। बता दें​ कि लालू प्रसाद इन दिनों देवघर से जुड़े चारा घोटाला मामले में रांची के होटवार जेल में सजा काट रहे हैं। इसी को लेकर उनकी ओर से झारखंड हाईकोर्ट में जमानत की याचिका दर्ज करायी गयी है।
जानकारी के अनुसार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की जमानत को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में दायर याचिका स्वीकार कर ली गयी है। सीबीआई के विशेष कोर्ट की ओर से सुनाई गई सजा को लालू प्रसाद के वकील ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है। उनकी याचिका पर जस्टिस अपरेश कुमार सिंह शुक्रवार को सुनवाई करेंगे।
इधर लालू प्रसाद गुरुवार को भी सीबीआई के स्पेशल कोर्ट में पेश हुए। इस मौके पर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) पार्टी के वरीय नेता वृशिण पटेल ने उनसे भेंट भी की। लालू प्रसाद से मिलने के लिए वृशिण पटेल गुरुवार की सुबह साढ़े 10 बजे ही कोर्ट कैंपस में पहुंच गये थे। हालांकि भेंट के लिए उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा। दोनों नेताओं की भेंट लगभग ढाई बजे हुई। उस समय राजद नेता भोला यादव भी लालू प्रसाद के साथ मौजूद थे। सीबीआई के विशेष कोर्ट के जज शिवपाल सिंह ने लालू प्रसाद को साढ़े तीन साल की सजा सुनाई थी इसके साथ ही 10 लाख रुपये का जुर्माना भी किया। जुर्माना नहीं देने पर लालू को जेल में छह माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी।

Check Also

हनुमाननगर व मनीगाछी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से DDC नाराज़, जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभागार …

फिर सुर्ख़ियों में के के पाठक :: भूमाफियाओं की अब खैर नहीं, सोशल मीडिया पर के के पाठक के झूठे फरमान को लेकर अफवाह

  डेस्क। केके पाठक को जैसे ही शिक्षा विभाग से हटाकर राजस्व एवं भूमि सुधार …

अजीबोगरीब :: नीतीश के टूटे पैर में प्लास्टर की जगह डॉक्टर ने लगा दिया कार्टन, मामला मुजफ्फरपुर के SKMCH का

डेस्क। मुजफ्फरपुर स्थित SKMCH में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां सड़क हादसे में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *