Breaking News

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक की गई।

received_1758168467745456दरभंगा : जिलाधिकारी डाॅ0 चन्दशेखर सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डाॅ0 भीमराव अम्बेदकर सभागार में की गई।

 सर्वप्रथम लोक शिकायत निवारण अधिनियम – 2015 के तहत प्राप्त परिवाद पत्रों के निष्पादन के स्थिति की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को निदेश दिया कि वे अपने सभी पारित आदेशों को आॅनलाईन करें। आदेश सोच-समझ कर नियमानुकूल करे। अबतक निष्पादित परिवाद पत्रों में सर्वोत्तम 05 का चुनाव कर भेजे ताकि उसे प्रचारित करवाया जा सके। विदित है कि अधिनियम के अनुसार 60 कार्य दिवसों के अन्दर परिवाद पत्र के मामलों का निस्तार किया जाना है। राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय मानवाधिकार आयोग से प्राप्त परिवाद पत्रों के निष्पादन के स्थिति की समीक्षा की गई। सभी लंबित मामलो को अविलम्ब निष्पादित कर प्रतिवेदन भेजने का निदेश दिया गया। सी0डब्लू0जे0सी0, एम0जे0सी0 एवं एल0पी0ए0 मामलों की समीक्षा की गई एवं सभी संबंधित विभागों को प्रति-शपथ पत्र बनाकर दाखिल करने का निदेश दिया गया। लंबित ए0सी0, डी0सी0 विपत्रों की विभागवार समीक्षा की गई तथा सभी संबंधित विभागों को यथोचित विपत्र बनाकर महालेखाकार कार्यालय, पटना में जमा करने का निदेश दिया गया। जिला कोषागार पदाधिकारी को लंबित ए0सी0 बिल की समीक्षा हेतु अलग से बैठक का आयोजन करने का निदेश दिया गया। ताकि डी0सी0 विपत्र बनाये जाने में तेजी लायी जा सके। सामाजिक सुरक्षा योजना के अन्तर्गत पेंशन वितरण हेतु डाटा डिजिटाईजेशन की स्थिति की समीक्षा की गई। प्रभारी पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने बताया कि अबतक कुल 85 प्रतिशत डिजिटाईजेशन का कार्य पूरा किया जा चुका है। शेष कार्य को अविलम्ब पूरा करने हेतु प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को  चेतावनी पत्र देने का निदेश दिया गया।

स्वच्छ भारत मिशन एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ की गई। अबतक किये गये कार्यो में और तेजी लाने का निदेश दिया गया।

उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त विवेकानन्द झा,  डीआरडीए निदेशक जेड हसन, अनुमण्डल पदाधिकारीगण, डीसीएलआर, विशेष कार्य पदाधिकारी-सह- वरीय उप समाहत्र्ता रविंद्र कुमार दिवाकर, वरीय उप समाहत्र्तागण, उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय मिश्र, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री कन्हैया कुमार व जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Check Also

ऐतिहासिक हिंदू मंदिर गिराया, वाणिज्यिक परिसर का निर्माण किया शुरू

डेस्क। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर को ढहा दिया गया है। …

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …