डालटनगंज (रांची ब्यूरो) : आज गांधीजी के जयन्ती पर ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन डालटनगंज शाखा द्वारा सबसे गंदा जगह को सफाई कराकर वहा पॊधारोपण किया गया । इसका उद्धघाटन मंडल रेल प्रबन्धक मनोज कुमार अखॊरी ने पॊधारोपण कर शुरुआत की ।ईसीआरकेयु धनबाद मंडल मे दस हजार फलदार पेड लगाने का संकल्प लिया हॆ ।इस अवसर पर वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक राकेश रोशन,वरीय मंडल अभियन्ता एस के झा ,मंडल विधुत अभियन्ता आशुतोष पाण्डेय सहायक अभियन्ता एच के द्वारी,ईसीआरकेयु के सहायक महामंत्री संतोष तिवारी,शाखा अध्यक्ष बासुदेव प्रधान, कार्यकारी अध्यक्ष सह यातायात निरीक्षक ए के सिन्हा,स्टेशन प्रबन्धक ए के तिवारी,संतोष दुबे,अनिल कुमार, विज्येन्द्र कुमार,विमलेश सिह,उदय मांझी,सतीष कुमार,प्रमोद कुजुररीक्षक रेल सुरक्षा बल,मुकेश कुमार थाना प्रभारी जीआरपी,विकाश कुमार,हॆदर अली,राजेश कुमार,ए के श्रीवास्तव ,प्रशान्त कुमार,डी एस चॊधरी,राजेन्द्र प्रसाद ने भी पॊधारोपण किया ।इस अवसर पर मंडल रेल प्रबन्धक महोदय ने इस कार्य के लिये यूनियन को धन्यबाद दिया और यूनियन की मांग पर सर्कुलेटिग एरिया को अच्छा बनाने ऒर स्वच्छ रखने का निर्देश दिया।ऒर रेडमा छोड की ओर कर्मचारियों एव उन्के परिवार को पॆदल पथ पे दिक्कत का सामना करना पड रहा हॆ मालगोदाम के चलते ऒर ट्रक के चलते ।FOB को एक्सटेशन करने का आदेश दिया।
Check Also
दरभंगा: जदयू का जिला सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी
दरभंगा। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का बहुप्रतीक्षित जिला सम्मेलन आज रविवार को लहेरियासराय के पोलो …
बिहार के नये DGP बने विनय कुमार, जेएस गंगवार को निगरानी के डीजी की कमान
पटना। बिहार सरकार ने डीजीपी पद से आलोक राज की छुट्टी कर दी है। बिहार …
पटना वाले खान सर अस्पताल में भर्ती
पटना। खान सर को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिहाइड्रेशन …