दरभंगा : छात्र समागम की ओर से संस्कृत विश्वविद्यालय को बंद करवाया गया। छात्र समागम के अध्यक्ष डॉ0 कृपानाथ महापात्र की अध्यक्षता में अपनी मांगों को लेकर 20 सितम्वर से छात्र हड़ताल पर थे तथा जब कोई वार्ता नहीं हुई तो आज से वि0 वि0 को बंद करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर वि0 वि0 परिसर को पुर्ण रूप से बंद करवाया गया। प्रशासन भी वहॉ पर काफी संख्या में मौजूद थी।