Breaking News

दरभंगा : विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जिला दण्डाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक का संयुक्तादेश जारी।

दरभंगा : इस वर्ष दुर्गा पूजा का त्योहार दिनांक 01 अक्टूबर 2016 से 11 अक्टूबर 2016 तक मनाया जाना है। इस दौरान विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जिला दण्डाधिकारी डाॅ0 चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह का संयुक्तादेश जारी कर दिया गया है।

इसके जरिए संवेदनशील क्षेत्रों में साम्प्रदायिक तत्वों, असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। सभी थानाध्यक्ष ओ0पी0 अध्यक्षकों को जूलुस की मार्ग तथा प्रतिमा स्थल का भौतिक सत्यापन पूर्व में कर लेने का निदेश दे दिया गया है। अफवाह फैलाने वाले तत्वों, साम्प्रदायिक भावनाओं को प्रोत्साहित करने वाले समाचार प्रकाशित करने वाले के विरूद्ध धारा – 505 भा0दं0वि0 के अन्तर्गत कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर असामाजिक तत्वों एवं साम्प्रदायिक तत्वों के विरूद्ध पूर्व में ही निरोधात्मक कार्रवाई कर लिये जाने का निदेश दिया गया है। जिले के कुल 334 जगहों पर दण्डाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। सदर अनुमण्डल के विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में डाॅ0 गजेन्द्र प्रसाद सिंह, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, दरभंगा (मो0 – 9473191319) एवं श्री दिलनवाज अहमद, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर (मो0 – 9431800062), बिरौल अनुमण्डल के विधि – व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में मो0 शफीक, अनुमण्डल पदाधिकारी बिरौल (मो0 – 9473191321) एवं श्री सुरेश प्रसाद, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बिरौल (मो0 – 9431800060), बेनीपुर अनुमण्डल के विधि – व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में श्री अमित कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी, बेनीपुर (मो0 – 9473191320) एवं श्री अंजनी कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बेनीपुर (मो0 – 9431800061) एवं कमतौल अंचल के विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में श्री शेख जियाउल हसन, जिला अल्प संख्यक कल्याण पदाधिकारी, दरभंगा (मो0 – 9931652298/9431818422) एवं श्री रामा शंकर राय, अपर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा (मो0 – 9431822510) रहेंगे। दिनांक 08 अक्टूबर 2016 से 14 अक्टूबर 2016 तक दरभंगा समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेंगा, जिसका दूरभाष संख्या – 06272-240600 है। जिला नियंत्रण कक्ष में श्री रमेश चन्द्र चैधरी, वरीय उप समाहत्र्ता, दरभंगा (मो0 – 9431832769) पुलिस पदाधिकारियों के साथ प्रतिनियुक्त रहेंगे। अग्निशमन दस्ता की एक यूनिट जिला नियंत्रण कक्ष में रहेंगी। जिला मुख्यालय स्थित भी0एच0एफ0 कन्ट्रोल 24 घंटे खुला रहेगा। सभी थानाध्यक्ष समिति के आयोजको से रोशनी की समूचित व्यवस्था कराएगें। अत्याधिक भीड़ को देखते हुए दिनांक 07.10.2016 प्रातःकाल से 12.10.2016 के रात्रि तक दरभंगा शहरी क्षेत्र में ट्रेफिक की व्यवस्था परिवत्र्तित रहेगी। दिनांक 07 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक शिवधारा मोड़ से केदिराबाद बस स्टैण्ड तक कोई बस, ट्रक, ट्रैक्टर या व्यवसायिक वाहन की आवाजाही नही रहेगी। दरभंगा शहर में बहेड़ा(बेनीपुर) की ओर से आने वाले व्यवसायिक वाहन किसी भी स्थिति में दिलावरपुर दाल मिल से आगे नही आएगी। बहेड़ी की ओर से दरभंगा शहर में आने वाले सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनो का परिचालन राम नगर आईटीआई तक होगा। आवश्यकतानुसार देकूली मोड़ से बहादुरपुर थाना होते हुए चट्टी चैक तक जाएगी। समस्तीपुर से दरभंगा आने वाले बड़े व्यवसायिक वाहन लहेरियासराय बस स्टैण्ड से आगे नही जाएगी। दारू भट्टी से किला घाट की ओर किसी भी प्रकार का व्यवसायिक वाहन नही जाएगा। सभी प्रकार के वाहनो का परिचालन शहरी क्षेत्र में 03:00 बजे अपराह्न से 04:00 बजे पूर्वाह्न तक बन्द रहेगा। भंडार चौक से कोई भी वाहन कटहलवाड़ी मोहल्ला की ओर नही जाएगा। वाहन ऊपर ब्रीज होकर जाएगी। आयकर चौक से कोई भी वाहन हसन चौक की ओर नही जाएगा। विद्यापति चौक से भाड़ी वाहन कटहलवाड़ी मोहल्ला की ओर नही जाएगा। मधुबनी से मुजफ्फरपुर जाने वाली बसे सीधा फोरलेन से जाएगी तथा मुजफ्फरपुर से दरभंगा आने वाली बसे दिल्ली मोड़ तक ही परिचालित होगी। मधुबनी से दरभंगा होकर समस्तीपुर जाने वाली बसे पूर्वाह्न 11:00 बजे से 03:00 बजे अपराह्न तक परिचालित होगी। दरभंगा रेलवे स्टेशन के बाहरी भाग, अल्लपट्टी, दोनार चैक, कादिराबाद बस स्टैण्ड के सामने सड़क पर एवं बेंता चौक पर किसी भी परिस्थिति में आॅटो का ठहराव नही होगा।

कार्यपालक अभियंता भवन प्रमण्डल दरभंगा शहरी क्षेत्र स्थित सभी पूजा स्थलों पर पूजा समितियों द्वारा बनाये गये पूजा पंडालों की ठोसता की जाँच कर जाँच प्रतिवेदन जिलाधिकारी को देगे। कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल शहरी क्षेत्र दरभंगा शहरी क्षेत्र स्थित सभी पूजा पंडालों मे विद्युत की आपूर्ति सही ढंग से हो रही है कि नही और इससे कोई खतरा तो नही है, इसकी जाँच कर जाँच प्रतिवेदन जिलाधिकारी को देगें।

विवेकानंद झा, उप विकास आयुक्त दरभंगा (मो0 – 9431818365) सदर अनुमण्डल के, सतेन्द्र नारायण चैधरी, जिला कल्याण पदाधिकारी, दरभंगा         (मो0 – 8969786759) बेनीपुर अनुमण्डल के एवं डाॅ0 राम बाबू कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, दरभंगा (मो0 – 8809827995) बिरौल अनुमण्डल क्षेत्र के विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे। वे संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी से समन्वय एवं क्षेत्र भ्रमण कर उक्त पर्व एवं मूर्ति विसर्जन कार्य को शांति पूर्वक सम्पन्न कराना सुनिश्चित कराएगें।

Check Also

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

अब बिहार के 70 हजार सरकारी स्कूलों के बदलेंगे नाम, शिक्षा विभाग की बड़ी तैयारी

  डेस्क। बिहार में शिक्षा विभाग ने 70 हजार सरकारी स्कूलों का नाम बदलने की …