Breaking News

दहेज प्रथा एवं बाल विवाह के विरोध मे स्कुली बच्चे, पदाधिकारी और नेतागण मिल निकली रैली

बेलागंज।गया। बिहार सरकार के दहेज प्रथा एवं बाल विवाह उन्मुलन अभियान को ताकत देने के लिये स्थानीय प्रशासन एवं समाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से मंगलवार को बेलागंज के विभिन्न विद्यालय के बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान गाजे-बाजे के साथ स्कुली बच्चों ने दहेज विरोधी नारे बुलंद करते हुये लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। रैली में स्कुली बच्चों के अलावे प्रखण्ड के पदाधिकारी, राजनितिक कार्यकर्ता, समाजसेवी एवं गणमान्यों ने भी भाग लिया। रैली की नेतृत्व बेलागंज बीडीओ बीडीओ अनुपम कुमार ने की।दहेज प्रथा एवं बाल विवाह उन्मुलन अभियान को सफल बनाने के लिये चलाये जा रहे मुहिम के तहत मंगलवार को प्रखण्ड मुख्यालय स्थित अग्रवाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रान्गण से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली अग्रवाल उच्च विद्यालय से चलकर बेलागंज मुख्य बाजार होते हुये प्रखण्ड कार्यालय पहुच कर समाप्त हुई। जहां उपस्थित लोगों को दहेज न लेने न देने, दहेज युक्त शादी का बहिस्कार करने, बाल विवाह को दुर करने एवं स्वच्छ बिहार बनाने की शपथ दिलायी गई। रैली में सामिल बच्चों ने दहेज विरोधी नारे लगाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। रैली के दौरान गणमान्यों ने कहा कि दहेज प्रथा सभ्य समाज में दिमक के समान है। जो धीरे-धीरे समाज को खोखला बना रहा है। दहेज प्रथा समाप्त हो जाने के बाद समाज में बड़ा बदलाव आयेगा और गरीबी अमीरी की फर्क मिट जायेगी। रैली में बीडीओ अनुपम कुमार, एमओ शिव बिहारी शर्मा, थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, पूर्व मुखिया सह कांग्रेस के वरिष्ट नेता रामविनय सिंह, भाजपा नेता महेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष कुमार सत्यशिल, विनोद पाण्डेय, राजेश कुमार, पूर्व जिला पार्षद संजय गुप्ता, बेलागंज मुखिया रंजीत दास, रंजेश कुमार, रविशंकर कुमार, टोनी गुप्ता, छात्र जदयू के जिला उपाध्यक्ष अतुल सिंह मनोहर, मुकेश अग्रवाल, राजद के कृष्णदेव यादव, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के दयानन्द वर्मा, ऐरकी पंचायत के सरपंच पंकज कुमार, अग्रवाल उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक सतेन्द्र कुमार, रामेश्वर उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक नविन कुमार वर्मा, शिक्षक संतोष कुमार सहित बड़ी संख्या में प्रखण्ड के पदाधिकारी एवं प्रखण्ड क्षेत्र के गणमान्य मौजुद थे। वही अग्रवाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय, नागालाल मध्य विद्यालय एवं रामेश्वर उच्च विद्यालय के 8वीं, 9वी एवं 10वीं कक्षा के बच्चों ने भाग लिया।

Check Also

DMCH दरभंगा में साफ-सफाई हुआ बेहतर, नई एजेंसी को जिम्मा मिलने से अस्पताल का हुआ कायाकल्प

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (DMCH) …

16 लाख 37 हजार राशन कार्ड रद्द, e-KYC से खुलासा होने पर कार्रवाई

डेस्क। खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर राशन कार्ड रद्द कर दिए …

बड़ा हादसा :: दरभंगा पुलिस की गाड़ी पलटी, चालक की मौत 3 पुलिसकर्मी घायल

    दरभंगा। जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र के NH 27 पर वाहन चेकिंग अभियान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *