पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है भारत को यदि चीन से प्रतिस्पर्धा करना है तो पूरे देश में शराबबंदी लागू करना होगा.
गुरुवार को पटना साहिब हरमंदिर परिसर में जागृति यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद उन्होंने कहा कि शराबबंदी के पक्ष में पूरा जनमत है. शराबबंदी से लोगों में काफी खुशी है. गांवों में, कस्बों में आम लोगों के घरों में, महिलाओं में और बच्चों की खुशी की लोग कल्पना नहीं कर सकते. मुख्यमंत्री ने गुरु गोविंद सिंह जी की जन्म स्थली में मत्था टेका और पूजा अर्चना भी की. उन्होंने कहा कि बिहार में जो शराबबंदी गुरु गोविंद सिंह जी के 350वां प्रकाश पर्व और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह का सौ साल होने के कारण इस वर्ष लागू किया गया है.