लिया जायेगा.प्राय: सभी पंचायतों में तालाब के लिए जगह है. सीएम के सात निश्चय के तहत सभी गांवों में पक्की गली और नाली बननी है. नालियों से बारिश का पानी इन तालाबों में जायेगा तो जल संचय होगा. इसके अतिरिक्त ग्रामीण इलाके में पुराने तालाबों के उद्धार के लिए उनकी उड़ाही भी करायी जायेगी. यह कार्य महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कानून के तहत किया जा रहा है. जिला के 18 प्रखंडों में कुल सौ तालाबों की सूची तैयार की गयी है. इन्हीं तालाबों में 25 का चयन प्रखंड स्तर पर करने और कार्य आरंभ कर तसवीर भेजने का निर्देश प्रोग्राम पदाधिकारियों को ग्रामीण विकास विभाग ने दिया है.
मनरेगा से यह कार्य होना है. इसके लिए जरूरी काम पूरा कर लिया गया है. वर्षा होते रहने के कारण इसमें व्यवधान आ रहा है. मौसम सही होते ही काम शुरू कर दिया जायेगा.
विवेकानंद झा, डीडीसी, दरभंगा