जालंधर(लवप्रीत): कल रेलवे पुलिस ने रतन कुमार पुत्र यादराम जो की जालंधर की रेलवे कॉलोनी में किराये के कमरे में रहता था।रतन कुमार जो को मूलरूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला है, को पुलिस के चोरी के मामले में कल गिरफ्तार किया था, जिसे आज अदालत में पेश कर जेल भेज दिया जायेगा। रतन कुमार पर पुलिस ने धारा 144 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Check Also
अभी-अभी :: 6 IPS अफसरों का Transfer-Posting, गृह विभाग द्वारा अधिसूचना जारी
डेस्क : बिहार पुलिस के छह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का पदस्थापन एवं तबादला किया गया …