टिकारी।गया।टिकारी प्रखण्ड कार्यालय स्थित बीडीओ के कक्ष में मंगलवार को बीडीओ के साथ हाथापाई करने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार विद्यालय के संचालक द्वारा मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए बीएलओ की जानकारी ली जा रही थी जिसमे अचानक से संचालक द्वारा बीडीओ श्री कुमार से अभ्रदता की जाने लगी। बीडीओ उदय कुमार द्वारा टिकारी थाना में दर्ज कराये ह्मगये आवेदन के अनुसार स्थानीय मगध सेंट्रल स्कुल के संचालक अमित गुंजन द्वारा कक्ष में आकर इंदिरा आवास सहित अन्य सरकारी दस्तावेज को फाड़ कर बीडीओ श्री कुमार के साथ हाथापाई की गई जिसमे बीडीओ श्री कुमार का सोने का चेन छिन लिया गया एवं शर्ट फाड़ दिया गया। बीएलओ सुबोध सांडिल्य को बुलाने पर सुबोध द्वारा भी अभद्र व्यवहार किया गया। यहाँ यह बता दें कि सुबोध सांडिल्य टिकारी स्थित राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय में कार्यरत है।प्राथमिकी में बीडीओ ने अमित गुंजन एवं बुथ संख्या 174 के बीएलओ बीएलओ सुबोध कुमार सांडिल्य को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।इस समबन्ध में टिकारी थानाध्यक्ष उमेश चंद्र ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जाँच की जा रही है।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …