Breaking News

बिहार :: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा साम्प्रदायिक सद्भावना कैंडिल मार्च निकाला गया

मटिहानी (बेगूसराय) : सोमवार की संध्या साम्प्रदायिक सद्भावना दिवस के अवसर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मटिहानी अंचल के द्वारा अंचल मंत्री आनंद प्रसाद सिंह के नेतृत्व में वृंदावन शिव मंदिर के निकट से सैदपुर मस्जिद तक साम्प्रदायिक सद्भावना कैंडिल मार्च निकाला गया। कैंडिल मार्च में सैकड़ों लोग शामिल थे। वे नारा लगा रहे थे हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में हैं भाई भाई। भारत मां के चार सिपाही हिंदू मुस्लिम सिख इसाई। धर्मनिरपेक्षता की रक्षा कौन करेगा-हम करेंगे हम करेंगे। हिंदू मुस्लिम एकता जिंदाबाद। संविधान की रक्षा कौन करेगा-हम करेंगे हम करेंगे आदि। अंत में कैंडिल मार्च सैदपुर चौक पर सभा में तब्दील हो गया। सभा को संबोधित करते हुए अंचल मंत्री आनन्द प्रसाद सिंह ने कहा कि वर्तमान व्यवस्था में देश की धर्मनिरपेक्षता खतरे में है। देश में धार्मिक उन्माद फैलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्माद फैलाकर सत्ता में बने रहने की रणनीति अपना ली है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी हर कीमत पर संविधान, धर्मनिरपेक्षता एवं देश की हिफाजत करेगी एवं धार्मिक उन्मादियों को करारा जवाब देकर उनकी मंशा को चकनाचूर करेगी। सभा को संबोधित करते हुए पुराने साथी मो. इनामुल हक ने कहा कि इस इलाके में हिन्दू मुस्लिम एकता का गौरवशाली इतिहास है जिसे हम कलंकित नहीं होने देंगे। इस अवसर पर दशरथ दास, राम कुमार, रामाधार कुमार, मो. इसराफिल, रूसो, श्यामसुंदर राम, गोवर्धन तांती, बहोर दास, मो. शमशेर आलम, रामबहादुर यादव, राम उदय यादव, राजीव चौधरी, राघवेंद्र, अवनीश राजन, मनोरंजन विप्लवी, वकील यादव, मो. मेराज ने भी अपनी बातों को रखा।
बखरी प्रतिनिधि के अनुसार भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी बखरी द्वारा जिला कार्यकारणी सदस्य सूर्यकान्त पासवान, अंचल मंत्री शिव सहनी के नेतृत्व में साम्प्रदायिक सद्भावना मार्च सोमवार की शाम बखरी रेलवे गुमटी से आंबेडकर चौक तक केंडिल जलाकर निकाला गया। कैंडिल मार्च अम्बेडकर चौक पर सभा में तब्दील हो गई। कार्यक्रम को पूर्व विधान सभा प्रत्याशी सह मुखिया सूर्यकान्त पासवान, सुरेश सहनी, बलराम स्वर्णकार, सरपंच रामसेवक महतो, त्रिवेणी महतो, नन्दलाल तांती, अशोक केशरी, राजकिशोर गुप्ता, राजकुमार पासवान, महेंद्र तांती, राणा रणवीर सिंह सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।

Check Also

ऐतिहासिक हिंदू मंदिर गिराया, वाणिज्यिक परिसर का निर्माण किया शुरू

डेस्क। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर को ढहा दिया गया है। …

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *