Breaking News

बिहार :: डीईओ कार्यालय में लिपिकों की हुई मारपीट का विडियो वायरल, लिपिकों पर गिर सकती है गाज

picsart_10-27-11-36-30-240x200दरभंगा : इंटरमीडिएट के रजिस्ट्रेशन की यूजर्स आइडी को लेकर सोमवार को जिला शिक्षा कार्यालय के लिपिक और कुशोथर हाई स्कूल के लिपिक के बीच हुई मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है. व्हाट्सएप व सोशल साईट्स पर विडियो वायरल होने से दोनों लिपिकों की मुसीबतें बढ़ सकती है.सरकारी विभाग में इस तरह की वारदात सरकारी कर्मचारियों की एकता पर बड़ा सवाल उठाता है.इस मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी भी अब तक मौन हैं परंतु शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के बीच ये कयास लगाया जा रहा है कि इस घटना पर बिहार बोर्ड जरूर कार्रवाई करेगी.अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इनके कयासों पर बिहार बोर्ड खड़ी उतरती है या मौन ही रहती है.

गौरतलब है कि सोमवार को जिला शिक्षा कार्यालय लहेरियासराय पहुँचे मिथिला नंद मिश्र को रजिस्ट्रेशन फार्म लेने की कुछ अधिक जल्दी थी. इस पर बुद्धिनाथ झा झुंझला गए. उन्होंने कुशोथर स्कूल के लिपिक से प्रधानाध्यापक द्वारा निर्गत प्राधिकार पत्र मांगते हुए कहा कि या तो पत्र दें या फिर प्रधानाध्यापक को भेज दें. बिना पत्र के फार्म नहीं मिलेगा. इतना सुनते ही स्कूल के लिपिक ताव खा गए. उन्होंने सहायक को कानून पढ़ाना शुरू कर दिया. कार्यालय के अन्य सहायकों ने उन्हें समझाया तो वह और भड़क गये दोनों एक दूसरे को लेकर टेबुल से फर्श पर कूद पड़े वहां मौजूद अन्य कर्मियों ने बड़े मुश्किल से मामला शांत करवाया.

Check Also

Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को अपनी प्रगति …

अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply

दरभंगा। विंग कमांडर अरविंद सिंह रावत (कमान अधिकारी) द्वारा पत्र के माध्यम से बताया गया …

दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक 

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री नीतीश …

Trending Videos