Breaking News

बिहार :: पद्मावती का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान

जहां लगेगा पद्मावती फिल्म, वहां लगेगा आगे आगे
पुतला दहन किया
बिहारशरीफ। पदमावती का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान आदि घनघोर नारों के साथ राष्ट्रीय राजपूत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकाला और पुतला दहन किया गया। हजारों युवा एवं लोगों ने बिहारशरीफ के प्रसिद्ध धनेश्वर घाट मंदिर से पुलपर, भरावपर, रांची रोड, अस्पताल चैराहा आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर आक्रोश मार्च निकाला गया। आक्रोश मार्च की समाप्ति पर अस्पताल चैराहा बिहारशरीफ मे भारतीय संस्कृति एवं इतिहास से छेड़छाड़ कर रहे फिल्मकारों राजनीतिज्ञों एवं अन्य सहयोगियों का पुतला दहन उपस्थित हजारों वीरों ने जय घोष के साथ पूरा किया। राष्ट्रीय राजपूत महासभा द्वारा आज का आयोजित आक्रोश महारैला मार्च मे भारतीय नारी की पहचान बन चुकी, महारानी मां पद्मावती के चरित्र का गलत चल चित्र बनाकर, पैसा कमाने के प्रति व्यापक आक्रोश दिखा। पूरी आक्रोश मार्च मे जिस भी सिनेमा हॉल में पद्मावती का फिल्म चलेगा, वहां आग ही आग लगेगा। भारतीय के गौरवशाली इतिहास का परिहास से पूरा जनमानस आक्रोश मे दिखा। अगर फिर भी प्रतिबंधित नहीं हुआ, तब भारत बंद, रेल रोको, सिनेमा हॉल एवं सरकारी संपत्ति का व्यापक क्षति पहुंच सकता है। भारतीय जनमानस का आक्रोश से, राष्ट्रीय तनाव उत्पन्न हो सकता है। इस अवसर पर अविलंब इस फिल्म को प्रतिबंध लगाने की मांग उठ रही थी। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक समरेंद्र कुमार, रामविलास सिंह, निरंजन सिंह, ओम प्रकाश सिंह, प्रवीण सिंह, संजय सिंह, विनय सिंह, संतोष कुमार सिंह, कुमुद रंजन सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, ओम प्रकाश सिंह, चंदेश्वर सिंह, चंदेश्वर सिंह, जितेंद्र सिंह, राकेश सिंह, जनार्दन सिंह, राकेश सिंह, नीतीश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, बिंदेश्वर सिंह, कृष्णा सिंह, उदयसिंह, बिंदा सिंह, राम सिहासन सिंह, अनुपम कुमार क्षत्रिय आदि लोगों ने इस अवसर पर अपना विचार व्यक्त किए।

Check Also

DMCH दरभंगा में साफ-सफाई हुआ बेहतर, नई एजेंसी को जिम्मा मिलने से अस्पताल का हुआ कायाकल्प

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (DMCH) …

16 लाख 37 हजार राशन कार्ड रद्द, e-KYC से खुलासा होने पर कार्रवाई

डेस्क। खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर राशन कार्ड रद्द कर दिए …

बड़ा हादसा :: दरभंगा पुलिस की गाड़ी पलटी, चालक की मौत 3 पुलिसकर्मी घायल

    दरभंगा। जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र के NH 27 पर वाहन चेकिंग अभियान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *