दरभंगा : एक युवती को मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से अगवा कर एक सप्ताह तक दुष्कर्म किया गया। पुलिस मामले को लेकर हरकत में आ गई है।
दरभंगा जिले के विशनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने बताया कि 10 अक्टूबर को वह अपनी मां के साथ दरभंगा से देहरादून जाने के लिए ट्रेन में बैठी थी। मुजफ्फरपुर में ट्रेन रुकने पर वह पानी भरने प्लेटफॉर्म पर पहुंची थी।
इसी दौरान दो अपराधियों ने नशे का पाउडर छिड़ककर उसे बेहोश कर दिया। होश में आने पर उसने खुद को एक कमरे में पाया। कमरा के बाहर अपहरण करने वाले की दुकान थी। पीड़िता के अनुसार एक सप्ताह तक दोनों अपराधियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में सोनमाप्राणपुर लाकर उसे रेल ट्रैक पर बेहोश कर फेंक दिया गया। होश आने पर उसने खुद को बेगूसराय अस्पताल में पाया।
खगडिय़ा रेल थानाध्यक्ष शरत कुमार के अनुसार पीड़िता के बयान को कलमबद्ध कर मुजफ्फरपुर भेज दिया गया है।