Breaking News

बिहार :: लापरवाही बरतने वाले चिकित्सकों पर होगी कार्रवाई:- सतीश कुमार सिंह

अरवल ब्यूरो:- जिला पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि आशा कार्यकर्ता व आँगनबाड़ी से होम डिलेवरी का डाटा संग्रह कर उपलब्ध रखें। इस दौरान मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ0 राजकुमार शर्मा ने बताया कि सदर अस्पताल में डायलेसिस एवं पैथेलाॅजी कार्यरत है। इसके तहत सभी प्रकार की जाँच की जाती है। प्रतिदिन 25 से 30 प्रसव भी कराई जाती है। जिले में 58 चिकित्सका उपलब्ध है। जिसमें 38 चिकित्सक एमबीबीएस, 03 चिकित्सक सिजेरियन उपलब्ध है। आॅपरेशन 33 फीसदी होने की बात बताई गई। जिसपर जिला पदाधिकारी ने कम फीसदी रहने पर फटकार लगाई। साथ हीं कम मरीज देखने वाले चिकित्सकों पर कार्रवाई करने की बात कही। जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत लाभुको को शीघ्र भुगतान करने का निर्देश दिया गया। चिकित्सकों को अपने कार्यशैली में सुधार लाने को कहा गया। नही ंतो कड़ी कार्रवाई की भी चेतावनी दी। जिला पदाधिकारी ने सभी अस्पतालों में प्रचुर मात्रा में दवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। ताकि किसी भी मरीज को परेशानी का सामना न करना पड़े। खराब पड़े एम्बुलेंस को अतिशीघ्र हीं मरम्मती कराने का निर्देश भी दिया गया। सदर अस्पताल एवं पीएचसी में गार्ड की तैनाती करने का निर्देश दिया। साथ हीं मरीजों के साथ कुशल व्यवहार एवं हर तरह की सुविधा पहुँचाने का भी निर्देश दिया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी यशपाल मीणा ने सदर अस्पताल को स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखने के साथ-साथ इमरजेंसी में सभी सुविधाएँ रखने को कहा। ब्लड बैंक खुलवाने की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। चिकित्सको को निःस्वार्थ भाव से चिकित्सकीय कार्य करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी यशपाल मीणा, सिविल सर्जन डाॅ0 राज कुमार शर्मा, अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ0 विजय कुमार सिन्हा के अलावे संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

DMCH दरभंगा में साफ-सफाई हुआ बेहतर, नई एजेंसी को जिम्मा मिलने से अस्पताल का हुआ कायाकल्प

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (DMCH) …

16 लाख 37 हजार राशन कार्ड रद्द, e-KYC से खुलासा होने पर कार्रवाई

डेस्क। खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर राशन कार्ड रद्द कर दिए …

बड़ा हादसा :: दरभंगा पुलिस की गाड़ी पलटी, चालक की मौत 3 पुलिसकर्मी घायल

    दरभंगा। जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र के NH 27 पर वाहन चेकिंग अभियान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *